/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/KlT3mS4oBQ8fmGmD3b4t.jpg)
संजीव कुमार गुप्ता
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का केन्द्रीय आम बजट पेश किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि यह बजट आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अब 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है। इसके साथ ही इसमें किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। तथा साथ में स्टार्टअप के लिए अब 10 करोड़ रूपये तक के लोन को स्वीकृति मिलेगी। तथा बजट में उभरती हुई नयी तकनीकों को बढ़ावा दिया गया है जिसके कारण भारतीय उधोगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी तथा पर्यावरण के सुधार को देखते हुए इलैक्ट्रिक गाडियां सस्ती होगी।
बिहार में आएगी बहार...
गौरतलब है कि बजट को मध्यम वर्गीय लोग बेहतर बता रहे हैं जिस तरह कैंसर की दवा मोबाइल आदि सस्ते हुए हैं इसके साथ ही इनकम टैक्स स्लैब में भी बड़ा बदलाव किया गया है जिसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग को मिल रहा है हालांकि बजट में बिहार को कई विशेष पैकेज दिए गए हैं जिसके चलते इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है परंतु कुल मिलाकर जो चीज सस्ती हुई है उनका लाभ आम व्यक्ति तक भी पहुंचेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)