/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/p-chidambaram-2025-10-12-17-01-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेतृत्व पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती बताने वाले बयान से "बेहद नाराज" है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक बयान देते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि पार्टी को शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े। चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने "इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।" उनके इस बयान से पार्टी नेतृत्व में असंतोष फैल गया है। चिदंबरम ने यह भी कहा कि सेना, खुफिया विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का निर्णय लिया था और इसे पूरी तरह से श्रीमती गांधी की जिम्मेदारी नहीं ठहराया जा सकता। चिदंबरम ने पत्रकार और लेखिका हरिंदर बावेजा की पुस्तक ‘दे विल शूट यू मैडम: माई लाइफ थ्रूकॉन्फ्लिक्ट’ पर चर्चा के दौरान यह बातें कही।
चिदंबरम के बयान पर सकपकाया कांग्रेस नेतृत्व
कांग्रेस नेतृत्व पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती बताने वाले बयान से “बेहद नाराज” है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक बयान देते समय अधिक सतर्क रहना चाहिए, ताकि पार्टी की साख को नुकसान न पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को चिंता है कि वरिष्ठ नेताओं के बार-बार ऐसे बयान पार्टी के लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं। चिदंबरम ने कहा कि सेना, खुफिया विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का निर्णय लिया था और इसे पूरी तरह से श्रीमती गांधी की जिम्मेदारी नहीं ठहराया जा सकता।