Advertisment

कांग्रेस नेताओं का सोशल मीडिया बदला डीपी, "वोट चोरी से आजादी" का आह्वान

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की बिहार में "वोट अधिकार यात्रा" शुरू होने से दो दिनों पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी लगाया जिस पर "वोट चोरी से आजादी" और "स्टॉप वोट चोरी" के नारे अंकित हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
congress vot chori
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की बिहार में "वोट अधिकार यात्रा" शुरू होने से दो दिनों पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी लगाया जिस पर "वोट चोरी से आजादी" और "स्टॉप वोट चोरी" के नारे अंकित हैं। 

हर चोरी हुआ वोट, हमारी आवाज़ और पहचान की लूट

पार्टी ने लोगों डीपी बदलने का आह्वान 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "हर चोरी हुआ वोट, हमारी आवाज़ और पहचान की लूट है। राहुल गांधी की यह लड़ाई जनता के जनादेश, चुनाव आयोग–भाजपा के वोट चोरी की साज़िश को बेनक़ाब करने, और लोकतंत्र को बचाने की है।" 

‘वोटर अधिकार यात्रा' 17 से

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। 

Advertisment

सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं। 

विकसित भारत योजना को राहुल ने जुमला बताया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित विकसित भारत योजना को लेकर शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को उनपर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है और युवाओं को रोजगार नहीं, सिर्फ जुमले मिलेंगे। राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की. राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'एक लाख करोड़ रुपये का जुमला- सीजन 2. 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।

Congress social media campaign Congress BJP Congress Allegations EC Congress BJP Congress Unity Congress leaders DP change,
Advertisment
Advertisment