/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/shashi-tharoor-congress-2025-08-07-16-55-05.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी लाइन तोड़ते हुए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों की सराहना की है। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि जीएसटी सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने इसे ज्यादा न्यायसंगत व्यवस्था बताते हुए कहा कि जीएसटी सुधार सबके लिए बेहतर साबित होंगे। लंबे समय से पार्टी लाइन की परवाह किए बिना बयान जारी करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस बार अपने आपको थोड़ा संभालते हुए भी नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से जीएसटी दरों में बदलाव की मांग करती रही है। थरूर ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार कहती आई है कि चार स्लैब की जगह दो या आदर्श रूप से एक ही स्लैब होना चाहिए। उन्होंने कहा जीएसटी के चार स्लैब होने से जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। अब लागू की गई प्रणाली ज्यादा न्यायपूर्ण है और हम उम्मीद करते हैं कि यह सबके लिए बेहतर साबित होगी।
खरगे ने ट्रंप के दवाब में लिया गया फैसला बताया था
एसआई की पैरवी कर भी हलचल मचा चुके हैं शशि थरूर
जानिए जीएसटी सुधारों के बारे में
बता दें कि 3 सितंबर को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में दरों का सरलीकरण करते हुए दो प्रमुख स्लैब, 5% और 18% तय किए गए। इसमें 12% और 28% दरों को मिला दिया गया। कुछ आवश्यक सेवाएं और शैक्षिक सामग्री अभी भी जीएसटी से पूरी तरह मुक्त रहेंगी, जिनमें स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।
- 5% स्लैब में रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, रसोई सामान (मक्खन, घी, पनीर, स्नैक्स, भुजिया, मिक्सचर, बर्तन), कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, लघु उद्योग, चिकित्सा उपकरण और डायग्नोस्टिक किट शामिल किए गए हैं।
- 18% स्लैब अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होगा, जैसे छोटे वाहन, मोटरसाइकिल (350 सीसी तक), इलेक्ट्रॉनिक सामान, घरेलू सामान और प्रोफेशनल सेवाएं।
- 40% स्लैब विलासिता और पाप वस्तुओं (Luxury & Sin Goods) पर लागू रहेगा, जिनमें तंबाकू, पान मसाला, सिगरेट, शीतल पेय, लग्जरी गाड़ियां, 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें, यॉट और हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
shashi tharoor | GST Reforms 2025 | mallikarjun kharge congress president