/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/rahul-gandhi-2-2025-08-08-16-01-19.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जान को खतरे संबंधी के बयान के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस इससे मुकर गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक लैटर जारी करके दावा कियाहै कि राहुल गांधीजी के वकील ने बिना उनसे बात किए अथवा उनकी सहमति के बिना अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था।
राहुल गांधी जी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 13, 2025
इस बात से राहुल जी की घोर असहमति है.
इसलिए कल उनके वकील इस लिखित बयान को कोर्ट से वापस लेंगे.
यह रहा उनका वक्तव्य👇 pic.twitter.com/guKU97ldrL
वकील के बयान से राहुल असहमत
सुप्रिया ने कहा है कि कांग्रेस इस बयान से सहमत नहीं है, और इस बयान से राहुलजी की घोर असहमति है। इसलिए कल(गुरुवार) उनके वकील इस लिखित बयान को कोर्ट से वापस लेंगे। बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जान को खतरा है। मीडिया में बयान के वायरल होने के बाद देर रात को कांग्रेस की ओर से यह बयान आया। समझा जाता है कि इस बयान से असहमति का जताना, राजनीतिक कारणों से है। क्योंकि कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि राहुल को किसी भी तरह कमजोर दिखाया जाए।
बताते दें इस संबंध में पुणे की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिका में जान को खतरे का कारण वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को बताया गया है। उल्लेखनीय है कि वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने बुधवार को पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत में सुरक्षा संबंधी चिंता जताते हुए यह याचिका दायर की है।
वोट चोरी के खुलासे कही खतरा बढ़ने की बात
पुणे की विशेष सांसद - विधायक अदालत में राहुल गांधी के वकील की ओर से दी गई याचिका में कहा गया था कि हाल में वोट चोरी का पर्दाफाश करने के कारण कांग्रेस नेता की जान को खतरा काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही याचिका में एक भाजपा नेता की ओर से दी गई धमकी का भी हवाला दिया गया है। राहुल गांधी की जान के खतरे का लेकर याचिका दायर होने के बाद इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सियासी जानकार भी इस मामले पर अपने- अपने तरीके से सोच रहे हैं।
जानिए क्या था पूरा मामला?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला गांधी द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ था। बुधवार को अदालत ने उनके वकील मिलिंद पवार द्वारा दायर याचिका को रिकॉर्ड में लिया।वकील ने कोर्ट को बताया कि भाजपा नेता आरएन बिट्टू ने गांधी को “आतंकवादी” कहा, जबकि एक अन्य भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने खुली धमकी देते हुए कहा कि गांधी को “अच्छा व्यवहार करना चाहिए, वरना उनका हश्र उनकी दादी जैसा होगा।”इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और कांग्रेस ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। Rahul | rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025 | life threat claim | Congress pune news