Advertisment

Sanjeev Balyan की रूडी को चुनौती, जानिए कौन से वीआईपी चुनाव में आमने सामने हैं BJP नेता

कांस्टिट्यूशन क्लब चुनाव में बड़ा मुकाबला, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को चुनौती देंगे डॉ. संजीव बालियान। सचिव प्रशासन पद पर चुनाव 12 अगस्त को, जानिए कौन-कौन हैं मैदान में।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sanjeev Balian VS Rajeev Pratap Rudy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के सबसे प्रतिष्ठित वीआईपी क्लबों में से एक, नई दिल्ली स्थित कांस्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में इस बार बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल इस चुनाव में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को 25 साल बाद चुनौती मिली है, और चुनौती दे रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान। बता दें कि डा. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से आते हैं। 2024 में वे सपा के हरेंद्र मलिक के हाथों मुजफ्फरनगर में सांसदी हार गए थे।

सचिव प्रशासन पद पर सीधा मुकाबला

कांस्टिट्यूशन क्लब के सचिव प्रशासन और 11 सदस्य पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होंगे। लोकसभा स्पीकर पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि सचिव प्रशासन का पद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पिछले दो बार से रूडी निर्विरोध चुने जाते रहे हैं, जबकि इस बार बालियान के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। क्लब में देशभर के मंत्री, सांसद और पूर्व मंत्री सदस्य हैं। लगभग 1300 मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे। खास बात यह है कि यहां दलगत राजनीति से ज्यादा व्यक्तिगत संपर्क और नेटवर्किंग अहम भूमिका निभाती है।

कौन-कौन पदों पर निर्विरोध चुने गए?

Advertisment
सचिव (संस्कृति): तिरुचि शिवा
सचिव (खेल): राजीव शुक्ला
कोषाध्यक्ष: एपी जितेंद्र रेड्डी 
इन तीनों पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

सदस्य पद के लिए वीआईपी मुकाबला

11 सदस्य पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:नरेश अग्रवाल, प्रसून बनर्जी, श्रीरंग आप्पा, कालिकेश एन सिंह देव, प्रदीप गांधी, जसबीर सिंह गिल, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, असलम शेर खान, एनके प्रेमचंद्रन, अनूप सिंह, कृष्ण प्रसाद टेन्नटी, प्रदीप कुमार वर्मा और अक्षय यादव।
Advertisment
Advertisment