/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/constitution-club-election-2025-08-12-23-39-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एलीट क्लास के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में वोटों की गिनती के बीच भाजपा के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने कहा कि पहली बार लोगों को पता चला कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नाम की कोई संस्था है वरना लोग भूल चुके थे। इसका एक इतिहास है। इसकी एक गरिमा है। वोटिंग पर बालियान ने बताया कि 669 वोट पड़े हैं। 38 वोट बैलेट के थे। टोटल मिलाकर 707, ये बहुत बड़ी संख्या है। चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।
लगातार बढ़त बना रहे राजीव प्रताप रूडी
देर रात तक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में 13 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गई है। राजीव प्रताप रूडी लगातार बढ़त बनाते दिख रहे हैं। बताया गया कि 13 राउंड के बाद राजीव प्रताप रूडी 29 वोटों से आगे चल रहे हैं। संजीव बालियान उनके पीछे हैं। 11 राउंड की गिनती पूरी होने पर रूडी 33 वोटों से आगे थे। पांच राउंड तक रूडी और बालियान में कांटे की टक्कर दिख रही थी।
सामाजिक और राजनीतिक मंच
खास बात यह है कि ये चुनाव भाजपा के ही दो उम्मीदवारों- सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद संजीव बालियान के बीच हो रहा है। क्लब की स्थापना 1947 में हुई थी। यह क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए सामाजिक और राजनीतिक मंच है। राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव रहे हैं। अब उनका मुकाबला पार्टी के ही पूर्व सांसद संजीब बालियान से है। कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के मुखिया लोकसभा के अध्यक्ष होते हैं, मगर सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है।आज हुए चुनाव में अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भी वोट डालने की खबर है। मतदान में कुल 707 वोट पड़े। इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे, जबकि 669 सदस्यों ने खुद मौके पर जाकर वोटिंग की. मतदान पूरा होने बाद शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई।
#WATCH दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा, "मुझे जो बताया गया है उसमें 40% वोटों की गिनती हो गई है... कुल मिलाकर 707 वोट डले हैं, जिसमें से 38 बैलेट से डाले गए हैं..." pic.twitter.com/qlU2fAh51v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
दोबारा ये चर्चा में है- बालियान
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बालियान ने कहा, "कई सांसद भी इसके (कॉन्स्टिट्यूशन क्लब) सदस्य नहीं हैं. लेकिन दोबारा ये चर्चा में है. मुझे उम्मीद है कि और ज्यादा सांसद इसमें पार्टीसिपेट करेंगे."
अगर आप जीतेंगे तो क्या करेंगे? दिया जवाब
अगर आप जीतेंगे तो क्या यहां की रूपरेखा में कई बदलाव आएगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "यहां बड़े-बड़े राजनीतिक फैसले भी हुए हैं। अपनौपचारिक चर्चाएं बहुत हुई हैं। पार्टी को बाहर छोड़कर हम देश के बारे में बात करते हैं। बहुत से आंदोलन की रूपरेखा भी यहीं से निकली है। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब एक केंद्र बिंदू रहा है और भविष्य में भी बना रहे, यही प्रयास है।" Constitution Club election | BJP internal politics | Sanjeev Balyan vs Rajiv Pratap Rudy