/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/8QH7LowzjiBLox0eQhgV.jpg)
बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्री दिलीप जायसवाल के इस्तीफे ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। लेकिन यह तूफान उनके पद छोड़ने को लेकर नहीं, बल्कि उनके इस्तीफे में की गई वर्तनी की गलतियों को लेकर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उनके त्यागपत्र में मौजूद व्याकरण संबंधी त्रुटियों पर तंज कसते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है।
RJD को यूं मिला मौका
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया, लेकिन जिस वजह से यह चर्चा में है, वह दिलचस्प है। RJD ने उनके इस्तीफे में वर्तनी की गलतियां पकड़ लीं और बिना कोई मौका गंवाए भाजपा पर हमला बोल दिया।
राजद ने इस्तीफे के पत्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
"ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। अभी मंत्री भी थे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता? बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने! ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं। पत्र में अशुद्धियां गिनाइए।"
यह भी पढ़ें:Ludhyana west By-election: 'आप' ने सांसद को दिया टिकट, भाजपा प्रवक्ता शेरगिल ने दागे सवाल
भुनाने में जुटी RJD, BJP ने साधी चुप्पी
जहां राजद इस मुद्दे को भुनाने में जुटा है, वहीं भाजपा इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से बच रही है। राजनीतिक गलियारों में इसे राजद की एक 'सतही आलोचना' बताया जा रहा है, लेकिन चुनावी माहौल में ऐसे छोटे-छोटे मुद्दे भी बड़े राजनीतिक हथियार बन सकते हैं। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us