Advertisment

Delhi News : AAP-BJP में स्क्रैप युद्ध! गाड़ी हो या सरकार – किसका होगा एक्सिडेंट?

दिल्ली में 60 लाख गाड़ियां होंगी स्क्रैप! सौरभ भारद्वाज के बयान से मध्यम वर्ग में चिंता। क्या आपकी गाड़ी भी जाएगी कबाड़? जानें नीति का सच और आपकी जेब पर इसका असर। प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर आम आदमी पर पड़ रहा है बोझ।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Delhi News : AAP-BJP में स्क्रैप युद्ध! गाड़ी हो या सरकार – किसका होगा एक्सिडेंट? | यंग भारत न्यूज

Delhi News : AAP-BJP में स्क्रैप युद्ध! गाड़ी हो या सरकार – किसका होगा एक्सिडेंट? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज गुरूवार 3 जुलाई 2025 को आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक न्यूज एजेंसी के हवाले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट बयान ने राजधानी में फिर से सियासी हलचल मचा दी है। सौरभ भारद्वाज का दावा है कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते दिल्ली में करीब 60 लाख गाड़ियां स्क्रैप की जाएंगी, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 

एक्स पर जारी पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने इस बात पर जोर दिया है कि कई मध्यमवर्गीय परिवारों के पास सिर्फ एक ही गाड़ी है, जो पूरी तरह ठीक है और कोई प्रदूषण नहीं करती। इसके बावजूद, उन्हें नई गाड़ियां खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है। यह निर्णय उन लाखों परिवारों के बजट पर सीधा असर डालेगा जो पहले से ही महंगाई और आर्थिक दबाव से जूझ रहे हैं।

क्या है स्क्रैपिंग नीति का असल मकसद?

प्रदूषण नियंत्रण: सरकार का मुख्य लक्ष्य दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करना है।

Advertisment

सड़क सुरक्षा: पुरानी गाड़ियों को हटाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना भी एक उद्देश्य है।

नई गाड़ियां प्रोत्साहन: नई गाड़ियों की खरीद को बढ़ावा देना, जिससे ऑटोमोबाइल उद्योग को फायदा हो।

Delhi news today | aam aadmi party | Saurabh Bhardwaj 

Saurabh Bhardwaj aam aadmi party Delhi news today
Advertisment
Advertisment