/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/dyaNBvZudpZ76S1cHnPp.jpg)
Photograph: (file)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उस वक्त सभी को भौचक्का कर दिया जब वो असेंबली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का (Anthem) राष्ट्रगान गाने लगे। 73 सेकेंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि डीके किस तरह से संघ का गान, नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे...गा रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा तो डीके ने जवाब दिया कि वो जन्मजात कांग्रेसी हैं।
सफाई में डीके बोले- बीजेपी से हाथ नहीं मिलाने जा रहा
वीडियो पर विवाद छिड़ने पर शिवकुमार ने कहा- एक नेता होने के नाते मुझे अपने विरोधियों और दोस्तों को पहचानना चाहिए। मैंने उनके बारे में अध्ययन किया है। भाजपा से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं कांग्रेस का नेतृत्व करूंगा।
डीके शिवकुमार ने गुरुवार को जब संघ का राष्ट्रगान गाया तो बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में संघ के जिक्र पर कांग्रेसियों की आलोचना पर निशाना साधा। हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि वह जन्म से लेकर जीवन तक कांग्रेसी हैं। भाजपा से हाथ मिलाने की उनकी कोई योजना नहीं है। इस क्लिप के 73 सेकंड के वीडियो में डीके विधानसभा परिसर में आरएसएस का राष्ट्रगान गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि उसके तमाम नेता संघ की प्रशंसा कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर कहा- "नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि... डीके शिवकुमार कल कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का गान गाते देखे गए। राहुल गांधी और गांधी वाड्रा परिवार के करीबी सहयोगी अब सीधे आईसीयू/कोमा मोड में हैं।" भंडारी ने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण में आरएसएस का जिक्र करने पर कांग्रेस की आलोचनाओं का भी जवाब किया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के भीतर आंतरिक मतभेदों पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में कोई भी अपने सांसद राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने जबसे आरएसएस के योगदान का जिक्र किया तब से तमाम कांग्रेसी नेता आरएसएस की तारीफ कर रहे हैं।
2023 के चुनाव के बाद से नाराज हैं डीके
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार का सीएम सिद्धरमैया से 36 का आंकड़ा है। 2023 असेंबली चुनाव में कांग्रेस को सत्ता मिली तो सीएम कौन बनेगा इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था। गांधी परिवार ने सिद्धरमैया को सीएम बनाने पर सहमति जताई थी। उसके बाद से शिवकुमार बागी तेवरों में हैं। वो कभी बीजेपी नेताओं से मिलते नजर आते हैं तो अब उन्होंने संघ का राष्ट्रगान गाकर बवाल मचा दिया। हालांकि उन्होंने सफाई दी है पर हाईकमान इसे कैसे लेता है देखना दिलचस्प होगा। इससे कांग्रेस की फजीहत तो हो ही गई है।
DK Shivakumar, Karnataka Assembly, Union National Anthem, Union National Anthem in Assembly