/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/1obVN2PT0rimhD15vPfM.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पास भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी न हो, लेकिन फिलहाल उनके पास दूसरी सबसे अच्छी चीज है। दिल्ली के नए बने कर्नाटक भवन में मुख्यमंत्री का सुइट। हालांकि यह पद परिवर्तन नहीं है, लेकिन इस कदम ने कई लोगों को चौंका दिया है। खासकर शिवकुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को लेकर चल रही अटकलों को देखते हुए।
नई दिल्ली की कर्नाटक भवन का सीएम सुइट डीके के पास
सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित कर्नाटक भवन की नई इमारत की 5वीं मंजिल पर स्थित यह सुइट पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को आवंटित किया गया था। हालांकि, वेंटिलेशन की समस्या के कारण सिद्धारमैया इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। मौका भांपते हुए शिवकुमार ने 7 जुलाई को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस जगह के इस्तेमाल की स्वीकृति का अनुरोध किया। सिद्धारमैया ने आग्रह को स्वीकार कर इसे प्रोटोकॉल विभाग को भेज दिया।
सीएम सुइट में थे डीके, सिद्धरमैया आए और चुपचाप बगल की बिल्डिंग में चले गए
बुधवार को जब शिवकुमार अपने नए मुख्यमंत्री सुइट में पत्रकारों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त थे, तब सिद्धारमैया जो अभी-अभी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे चुपचाप बगल वाली इमारत में स्थित पुराने मुख्यमंत्री सुइट में चले गए।
कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है, लेकिन शिवकुमार के मुख्यमंत्री के लिए बने सुइट में बसने की बात किसी की नजर से नहीं बची है। सार्वजनिक रूप से पार्टी लाइन पर चलने के लिए जाने जाने वाले शिवकुमार ने सीएम बनने की अपनी आकांक्षा कभी नहीं छिपाई। कांग्रेस की राजनीति में मुख्यमंत्री के सुइट में उनके जाने को कुछ लोग एक और सही समय पर उठाया गया कदम मान रहे हैं। हालांकि यह एक रूटीन कार्यवाही की तरह से दिख सकता है लेकिन अनौपचारिक रूप से बहुत कुछ कहता है। फिलहाल सिद्धारमैया पद और फ्लोर प्लान, दोनों ही मामलों में मुख्यमंत्री बने हुए हैं। बस उस ख़ास सुइट में नहीं।
आलाकमान ने डीके और सिद्धरमैया को किया है तलब
ध्यान रहे कि कर्नाटक के सीएम की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में खींचतान मची है। डीके के समर्थक उनको सीएम बनाने की बात कर रहे हैं। हालांकि आलाकमान की तरफ से सिद्धरमैया को ही सीएम बनाए रखने के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी में गुटबाजी न दिखे इसके लिए हाइकमान ने डीके और सिद्धरमैया दोनों को दिल्ली तलब किया है। इसी सिलसिले में दोनों बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। राहुल गांधी से दोनों की मुलाकात बुधवार देरशाम या फिर गुरुवार सुबह हो सकती है।
Karnataka, DK Shivakumar, Karnataka Bhavan, CM Siddaramaiah, Rahul Gandhi