Advertisment

Assam: पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, नेपाल-बांग्लादेश-भूटान तक झटके

असम के धेकियाजुली में 5.9 तीव्रता का भूकंप, शाम 4:41 बजे झटके। असर नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और चीन तक महसूस हुआ। कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Earthquake

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। रविवार शाम असम और पूर्वोत्तर भारत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र असम के धेकियाजुली से 16 किलोमीटर दूर रहा। भारतीय समयानुसार शाम 4:41 बजे झटके दर्ज किए गए।इसका असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और चीन तक महसूस किया गया। झटके लगते ही लोग दहशत में घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

पांच किमी थी भूकंप की गहराई

असम सरकार के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "किसी बड़े नुकसान या जनहानि की रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।"

केंद्रीय मंत्री ने की सतर्क रहने की अपील

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, "असम में बड़ा भूकंप आया है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी लोग सतर्क रहें।"बता दें कि 2 सितंबर को भी असम के सोनितपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

दो नर्सों की बहादुरी

इस बीच असम के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक्स पर एक व्यक्ति ने लिखा- यह मेरे भाई का अस्पताल है, जो नगांव में स्थित है। जबरदस्त झटकों के बीच दीवारें हिल रही थीं, लेकिन नीकू वार्ड की दो नर्सों ने अद्भुत साहस दिखाया। भूकंप की दहशत के बीच भी दोनों नर्सें अपने कर्तव्य पर डटी रहीं। उन्होंने नवजात शिशुओं के नन्हे-नन्हे बिस्तरों को मजबूती से पकड़े रखा ताकि किसी भी बच्चे को नुकसान न पहुंचे।
Earthquake | Earthquake 2025 
Earthquake Earthquake 2025
Advertisment
Advertisment