/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/ClVDIWIEafLpg7KOtYNY.jpg)
Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel के ठिकानों पर इडीकी रेड Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहां गुरुवार को सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड़ा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही करीब 36 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर लीं, वहीं शुक्रवार को दिन निकलते ही ईडी की टीम कांग्रेस नेता और छत्तीगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई। सियासतदारों का कहना है कि बिहार चुनाव से पूर्व इस तरह की कार्रवाई की जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चल रही कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई।
ईडी ने क्यों मारा छापा?
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (PMLA) के तहत नए सबूत मिले हैं। इसी कारण एजेंसी ने भिलाई में चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी शुरू की।ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले की आपराधिक आय का 'प्राप्तकर्ता' है।छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य को 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। यह राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में गई। बता दें कि ईडी ने इसी साल मार्च में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी मामले में छापेमारी की थी।
भूपेश बघेल का आरोप- राजनीतिक साजिश
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा: "ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ईडी भेज दी है।"
ED आ गई.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
Enforcement Directorate | Bhupesh Baghel | ED Raid