/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/1obVN2PT0rimhD15vPfM.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः राहुल गांधी के खासमखास रणदीप सुरजेवाला भले ही ये दावा करें कि कर्नाटक में सब कुछ ठीक है। सीएम सिद्धरमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के बीच अब कुर्सी की लड़ाई नहीं है लेकिन ऐसा लगता नहीं है। डीके शिवकुमार ने कुर्सी को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे लग रहा है कि वो अपना सीएम की कुर्सी पर अपना दावा छोड़ने के मूड़ में किसी भी सूरत में नहीं हैं। यानि जो संघर्ष शुरू हुआ वो अभी चलेगा।
बेंगलुरु एडवोकेट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में कुर्सी का जिक्र हुआ
शिवकुमार ने बेंगलुरु एडवोकेट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि हम कुर्सी के लिए लड़ते रहते हैं। आप (वकील) दूर बैठे हैं, कह रहे हैं कि आपको कुर्सी नहीं चाहिए। आइए और यहां बैठिए। कुर्सी मिलना मुश्किल है। मिलते ही उस पर बैठना सीख लीजिए। लगता है आप सब त्याग कर रहे हैं। इतनी अच्छी कुर्सियां यहाँ हैं, इन पर बैठने के मौके कम ही मिलते हैं। जब मिले, तो उसका उपयोग कीजिए, कुर्सी को कैसे भी करके अपने से दूर मत जाने दीजिए। कुर्सियों को पकड़े रहने के बारे में शिवकुमार की टिप्पणी पर वकीलों ने खूब ठहाके लगाए। हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ चल रही सत्ता की खींचतान के बीच आई इस परोक्ष टिप्पणी ने कर्नाटक के नेतृत्व के भविष्य को लेकर नई अटकलों को जन्म दे दिया है।
जानकार मान रहे हैं कि डीके ने ये बात यूं ही नहीं कही। वो जानबूझकर ऐसा बोल रहे थे। उनको पता है कि कर्नाटक की लड़ाई पूरे देश की मीडिया में छाई है। सीएम की कुर्सी पर बैठने की उनकी ख्वाहिश किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में उनकी हलके अंदाज में ही सही की गई टिप्पणी ने सिद्धरमैया समर्थकों के साथ कांग्रेस आलाकमान को असहज जरूर किया होगा।
कर्नाटक में सब कुछ ठीक नहीं, डीके का बयान ये ही बताता है
मामले से जुड़े लोग कहते हैं कि राहुल गांधी ने बेशक सुरजेवाला को भेजकर विवाद को कुछ समय के लिए थाम दिया हो पर उनको भी पता है कि डीके की ख्वाहिशों पर लगाम लगाने उतना आसान नहीं है। डीके जमीनी नेता हैं। वो कांग्रेस की 2023 की जीत के बड़े कारक थे। लेकिन सीएम सिद्धरमैया बन बैठे। उसके बाद से ही दोनों के बीच खींचतान है। हालांकि सीएम की कुर्सी पर दावे को लेकर डीके ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके समर्थक इस मुद्दे को उठाते रहते हैं। समर्थकों का कहना है कि डीके को राहुल गांधी सीएम बनाएं। Congress
Karnataka, DK Shivakumar, Rahul Gandhi, Siddaramaiah, CM chair