Advertisment

'मौत का सौदागर', अपशब्दों की बौछार ! जब-जब हुए निजी हमले, PM मोदी और उभरे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की घटना ने भाजपा को बड़ा राजनीतिक मुद्दा थमा दिया है। इससे पहले जब-जब मोदी पर निजी हमले हुए हैं, भाजपा को चुनावी फायदा मिला है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
मौत का सौदागर से अपशब्दों की बौछार तक! जब-जब हुए हमले, मोदी और ताकतवर बनकर निकले | यंग भारत न्यूज

मौत का सौदागर से अपशब्दों की बौछार तक! जब-जब हुए हमले, मोदी और ताकतवर बनकर निकले | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के एक नेता के मंच से एक कार्यकर्ता की ओर से अपशब्द कहने को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से एक समर्थक ने कथित रूप से पीएम मोदी को अपशब्द कहे।  

हालांकि गाली देने वाले आरोपी रफीक रिजवी उर्फ राजा की गिरफ्तारी तो हो गई है, लेकिन सबके मन में सवाल पैदा हो गया है कि क्या यह प्रकरण बिहार चुनाव में भी भाजपा को संजीवनी बूटी लेकर आया है। कम से कम अब तक का चुनावी इतिहास तो यही कहता है कि जब-जब नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने निजी हमले किया  उन्हें अपशब्द कहे गए, तब-तब वह और अधिक मजबूत हुए और भाजपा ने आम तौर पर विपक्ष को हार का स्वाद चखाया। 

आइए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को किसने कब कब क्या कहा और अगर चुनाव था तो क्या हुआ।

मौत का सौदागर से लेकर ...

मौत का सौदागर: गुजरात में 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। सोनिया गांधी ने कहा था- "गुजरात की सरकार चलाने वाले झूठे, बेईमानी, डर और मौत के सौदागर हैं।" नतीजे आए तो भाजपा की सीट 2002 के मुकाबले 10 सीटें कम तो हुईं लेकिन 117 सीट के साथ फिर मोदी की सरकार बनी। कांग्रेस 51 सीट से बढ़कर 59 हो गई, लेकिन हार को लाख प्रयास के बाद भी नहीं टाल सकी।

Advertisment

प्रधानमंत्री की रेस में कूदने के बाद 2013 में कांग्रेस के कई नेताओं ने नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर अपशब्द कहे। 

चाय वितरण के लिए जगह बना देंगे: नरेंद्र मोदी को सीएम से देश का पीएम बनाने वाले साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने उनके चाय बेचने के बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था- "नरेंद्र मोदी को कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, नहीं बनेंगे, नहीं बनेंगे। यदि यहां चाय का वितरण करना चाहते हैं तो हम उनके लिए कोई जगह बना देंगे।" भाजपा ने अय्यर के बयान के बाद 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम शुरू कर दिया था।

'नीच किस्म का आदमी' : साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर फिर बोले और पीएम मोदी को  'नीच किस्म का आदमी' कहा। उन्होंने कथित तौर पर कहा था- "मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है।"  चुनाव परिणाम में भाजपा की 16 सीट घटी, लेकिन 99 सीट के साथ सरकार बीजेपी की ही बनी। कांग्रेस 16 सीट बढ़ाकर 77 सीटों के साथ विपक्ष में बैठी।

Advertisment

'चौकीदार चोर है' : राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया। इसके जवाब में भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान छेड़ दिया। राहुल गांधी ने कहा था- "चौकीदार चोर है नारा है, चौकीदार चोर है सच्चाई है।" साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 2014 से भी 21 सीटें ज्यादा यानि कुल 303 सीट जीत लीं। कांग्रेस 44 से बढ़कर 52 तक ही पहुंच सकी।

रावण से तुलना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में मोदी की तुलना रावण से कर दी। खड़गे ने कथित तौर पर कहा था- "तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें। एमएलए चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें। एमपी चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें। हर जगह। कितने हैं भाई। क्या आपके रावण के जैसा 100 मुख है?" नतीजा आया तो कांग्रेस 17 सीट के साथ फिर निचले स्तर पर पहुंच गई। 156 सीट के साथ भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। इतनी सीट, जितनी कभी गुजरात में मोदी खुद भी नहीं ला पाए।

जहरीला सांप: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कह दिया था। खड़गे ने कहा था- "मोदी जहरीले सांप की तरह है। आप मानो, या ना मानो। चाटे तो मर जाओगे।" संयोग से कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई और उसकी सरकार ने वहां वापसी की।

Advertisment

ऐसा संयोग नरेंद्र मोदी के गुजरात से उभार और फिर भारतीय राजनीति में छा जाने के बाद कम ही हुआ है। मोदी ने बार-बार उनकी ओर उछाली गई गाली और अपशब्द को हथियार बनाकर कांग्रेस और विपक्ष की कमर तोड़ने में कामयाबी पाई है और भाजपा का दबदबा लगातार बढ़ाया है।

भाजपा और एनडीए के सारे नेता हमलावर हैं। अमित शाह से लेकर नीतीश कुमार तक कांग्रेस और राजद पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कांग्रेस की राजनीति अब घृणा और अपमान की हद पार कर चुकी है। मोदी को गाली देना पूरे पिछड़े और अति पिछड़े समाज का अपमान है। 

और भी है कांग्रेस के बड़बोले नेताओं की सूची

भाजपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कई कांग्रेसी नेताओं का हवाला दिया गया ​है। इसमें दावा किया गया है कि कब कब कौन कौन से नेता ने नरेंद्र मोदी को अपश्ब्द कहे हैं। इस प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक : - 

अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा – 27-11-2017

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “प्रधानमंत्री एक अस्वस्थ मानसिकता से गुजर रहे हैं, जो कि एक राष्ट्रीय मसला है। वे समझते हैं कि उनके आने से पहले गुजरात या देश में कुछ भी नहीं हुआ।” उन्होंने ये भी कहा कि वह ये टिप्पणी प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं।

यूथ कांग्रेस का अपमानजनक ट्वीट – 21-11-2017

यूथ कांग्रेस की ऑन लाइन मैगज़ीन ने विवादित ट्वीट किया और विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा।

प्रमोद तिवारी – प्रधानमंत्री मोदी की तुलना तानाशाह गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर के साथ

नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए 16 नवबंर, 2016 को कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाह शासकों गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से कर दी। नोटबंदी पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया, जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं। चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।

राहुल गांधी – ‘जवानों के खून के दलाल’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए उन्हें जवानों के खून का दलाल तक कह डाला। 6 अक्टूबर, 2016 को किसान यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंचने पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री के साथ-साथ सेना का भी अपमान किया।

राशिद अल्वी – ‘Most stupid PM’

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक बात कह दी। 16 मई 2016 को उन्होंने कहा कि गूगल में “most stupid Prime Minister” सर्च करने पर उनका नाम आता है।

इमरान मसूद – “Chop Narendra Modi into pieces”

सहारानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक चुनावी रैली के दौरान 28 मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।

दिग्विजय सिंह ने रावण से तुलना की

दिग्विजय सिंह ने 13 जून, 2012 को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षसराज रावण बता दिया। नरेंद्र मोदी की 3D holographic रैली में एक साथ उपस्थिति को उन्होंने रावण बता दिया।

मणिशंकर अय्यर – लहू पुरुष, पानी पुरुष, असत्य का सौदागर

कांग्रेस नेता और सांसद मणिशंकर अय्यर ने नवंबर, 2012 की एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी को लहू पुरुष, पानी पुरुष और असत्य का सौदागर बताया।

मनीष तिवारी ने दाऊद इब्राहिम से तुलना की

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मार्च 2012 में श्री नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद इब्राहिम से की।

कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने असफल पति बताया

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने नवंबर 2012 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी रैलियों में मोदी जी के निजी जीवन के बारे में बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने मोदी के वैवाहिक जीवन पर सवाल खडे़ किये। बाद में चुनाव आयोग ने उनको फटकार लगाते हुए नोटिस भेजा।

bihar election 2025 | Modi Abusive Remarks | Congress BJP Controversy | Bihar political news

Modi Abusive Remarks Congress BJP Controversy Bihar political news bihar election 2025
Advertisment
Advertisment