Advertisment

"राहुल गांधी निशान-ए-पाकिस्तान, भारत के साथ गद्दारी कर रहे", विपक्ष पर बरसे गौरव भाटिया

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने विदेश मंत्री को तंज कसते हुए जयचंद जयशंकर कहा है, इस पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी को निशान ए पाकिस्तान कहा है। 

author-image
Pratiksha Parashar
gaurav bhatia VS Rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को रोकने को लेकर लगातार मोदी सरकार से सवाल कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के एक इंटरव्यू की क्लिप को शेयर करते हुए सवाल किया, "भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रम्प को भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने के लिए किसने कहा? राहुल गांधी ने विदेश मंत्री को तंज कसते हुए जयचंद जयशंकर कहा है, इस पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी को निशान ए पाकिस्तान कहा है। 

Advertisment

"राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त"

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, तब राहुल गांधी लापरवाही भरे बयान दे रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि कितने भारतीय वायुसेना के विमान गिरे हैं। 11 मई को प्रेस वार्ता के दौरान एयर मार्शल भारती ने कहा था, "हम युद्ध की स्थिति में हैं, हमारे लिए उस सवाल का जवाब देना समझदारी नहीं है"। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त लग रहे हैं कि कैसे भारतीय सेना और सेना का मनोबल कमजोर किया जाए। आज पाकिस्तान की एक वरिष्ठ नेत्री मरियम नवाज ने बयान दिया कि 6 और 7 मई की रात और 9 मई को भारत की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पाकिस्तान खुद कबूल रहा है कि भारत ने हमारे 9 एयरबेसों को तबाह किया है। ऐसे समय में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और 'निशान ए पाकिस्तान' क्या कह रहे हैं?"

Advertisment

"राहुल गांधी भारत के साथ गद्दारी कर रहे"

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "राहुल गांधी के निर्देश पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटा युद्ध है। कांग्रेस के चरित्र और लापरवाह रवैये को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि अगर कोई भारत के साथ गद्दारी कर रहा है तो वह राहुल गांधी हैं।"

rahul gandhi | bjp | gaurav bhatia | Political News 

bjp rahul gandhi Political News gaurav bhatia
Advertisment
Advertisment