Advertisment

वोट चोरी पर INDIA गठबंधन का चुनाव आयोग से सवाल, खरगे और संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए। खरगे बोले– वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है। संजय सिंह ने बिहार में 22 लाख मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा उठाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
India block protest against SIR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में INDIA गठबंधन के सांसदों ने बिहार में Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया और कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया। चुनाव आयोग पर विपक्षी गठबंधन INDIA ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग को पारदर्शी और स्वतंत्र चुनावों पर उठे सवालों की जांच करनी चाहिए, न कि विपक्ष को डराने-धमकाने का प्रयास करना चाहिए।

खरगे बोले- हम वोट चोरी के खिलाफ हैं

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम वोट चोरी के खिलाफ हैं और जनता को संदेश दे रहे हैं कि आपके साथ अन्याय हो रहा है। अगर कोई वोट चोरी करके सरकार बनाता है, तो यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त विपक्ष को डरा-धमका रहे हैं। खरगे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विपक्ष के पास भी लोकतांत्रिक हथियार हैं जिन्हें समय आने पर इस्तेमाल किया जाएगा।

आप सांसद संजय सिंह बोले- 20 साल तक वोट देते रहे मुर्दे

Advertisment

इसी मुद्दे पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने स्वयं माना है कि पिछले 20 सालों से मृतकों के नाम मतदाता सूची में बने हुए थे और हाल ही में ऐसे 22 लाख नाम हटाए गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने वर्षों तक मृतक मतदाताओं के नाम सूची में बने रहना गंभीर लापरवाही और वोट में हेराफेरी का सबूत है। उन्होंने कहा- 20 साल तक मुर्दे वोट देते रहे है यह किसकी लापरवाही है।

Bihar SIR Case | Congress on SIR Bihar | SIR controversy | SIR protest | congress mallikarjun kharge | mallikarjun kharge news | sanjay singh statement

mallikarjun kharge news congress mallikarjun kharge sanjay singh statement SIR protest SIR controversy Congress on SIR Bihar Bihar SIR Case
Advertisment
Advertisment