/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/india-block-protest-against-sir-2025-08-19-12-36-11.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में INDIA गठबंधन के सांसदों ने बिहार में Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया और कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया। चुनाव आयोग पर विपक्षी गठबंधन INDIA ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग को पारदर्शी और स्वतंत्र चुनावों पर उठे सवालों की जांच करनी चाहिए, न कि विपक्ष को डराने-धमकाने का प्रयास करना चाहिए।
#WATCH | Delhi: INDIA alliance MPs protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election Commission of India. pic.twitter.com/iMAMLeVa5s
— ANI (@ANI) August 19, 2025
खरगे बोले- हम वोट चोरी के खिलाफ हैं
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम वोट चोरी के खिलाफ हैं और जनता को संदेश दे रहे हैं कि आपके साथ अन्याय हो रहा है। अगर कोई वोट चोरी करके सरकार बनाता है, तो यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त विपक्ष को डरा-धमका रहे हैं। खरगे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विपक्ष के पास भी लोकतांत्रिक हथियार हैं जिन्हें समय आने पर इस्तेमाल किया जाएगा।
#WATCH Delhi: Congress National President Mallikarjun Kharge says, "This is our party's stand that we want to create an atmosphere across the country against the theft of votes, manipulation of votes, and tampering with votes, that injustice is being done to the people. If they… pic.twitter.com/zbykalI9l3
— ANI (@ANI) August 19, 2025
आप सांसद संजय सिंह बोले- 20 साल तक वोट देते रहे मुर्दे
इसी मुद्दे पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने स्वयं माना है कि पिछले 20 सालों से मृतकों के नाम मतदाता सूची में बने हुए थे और हाल ही में ऐसे 22 लाख नाम हटाए गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने वर्षों तक मृतक मतदाताओं के नाम सूची में बने रहना गंभीर लापरवाही और वोट में हेराफेरी का सबूत है। उन्होंने कहा- 20 साल तक मुर्दे वोट देते रहे है यह किसकी लापरवाही है।
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, "Election Commission has clearly said that it has cut 22 lakh votes in Bihar as those were names of deceased persons over the last 20 years. It means for the last 20 years, the names of many deceased were published in the Bihar voters'… pic.twitter.com/NVe620qUW2
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Bihar SIR Case | Congress on SIR Bihar | SIR controversy | SIR protest | congress mallikarjun kharge | mallikarjun kharge news | sanjay singh statement