/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/india-block-meeting-2025-07-19-22-56-57.jpg)
इंडिया गठबंधन की बैठक।
नई दिल्ली,आईएएनएस। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से प्रारंभ होगा। इससे पहले इंडिया गठबंधन के 24 दलों ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर चिंता जताई। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, जिसमें गठबंधन में शामिल दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला, एसआईआर अभियान पर चर्चा
बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिनमें पहलगाम आतंकी हमला, एसआईआर अभियान, भारत की विदेश नीति, चुनाव आयोग का कथित पक्षपातपूर्ण रवैया, डिलिमिटेशन का सवाल, जातिगत राजनीति, अहमदाबाद हादसा और ऑपरेशन सिंदूर शामिल रहे।
डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी विरोध दर्ज किया गया
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेताओं ने चिंता जताते हुए पूछा कि क्या सभी आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस मुद्दे को सबसे गंभीर करार दिया गया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी विरोध दर्ज किया गया। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए।
विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए
एसआईआर अभियान को लेकर विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी तीखी आलोचना हुई।विपक्षी दलों ने आयोग पर भाजपा के पक्ष में झुकाव का आरोप लगाया। भारत की विदेश नीति को लेकर भी चिंता जताई गई कि कैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की साख प्रभावित हो रही है। डिलिमिटेशन और जातिगत मुद्दों को भी बैठक में जोरदार तरीके से उठाया गया। नेताओं ने इन मुद्दों पर जल्द संयुक्त रणनीति बनाने पर सहमति जताई।
देश की चिंता सबको है
बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सभी दलों की सोच एक है- देश की चिंता सबको है। हम सबका मकसद देश हित में सच्चाई को सामने लाना है।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही इंडिया गठबंधन की एक फिजिकल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अहमदाबाद हादसे का मुद्दा भी बैठक में उठा और इस पर सरकार से जवाबदेही की मांग की गई। विपक्ष ने साफ कर दिया कि आगामी सत्र में गठबंधन सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। : politics | 2025 Indian politics | India | Alliance Politics | INDIA alliance seat sharing | INDI Alliance | India Alliance not present in content