Advertisment

Parliament session live: "गृह मंत्री अमित शाह ने कहा–आतंकवादी घटनाएं अभी भी हो रही हैं, लेकिन उनमें गिरावट आई है

राज्यसभा में इस हफ्ते एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी के संसद में आने के मुद्दे पर अपनी राय रखी।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
BeFunky-collage (4)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राज्यसभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने माना कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद और घुसपैठ की घटनाएं अब भी जारी हैं। उन्होंने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि पाकिस्तान अब भी कुछ आतंकवादी हमले करने की स्थिति में है और घुसपैठ भी हो रही है, लेकिन इन घटनाओं में पहले के मुकाबले कमी आई है। नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला साधते हुए कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं हैं क्यों कि आतंकवाद के पैदा होनी की वजह ही कांग्रेस है

सेना ने भी सिर पर गोली मारकर लिया बदला: Amit Shah

राज्यसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन हमलावरों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया है। शाह ने कहा कि "जिन्होंने हमारे नागरिकों के सिर पर गोली मारी, उन्हें सेना ने उसी अंदाज़ में जवाब दिया सिर पर गोली मारकर!" गृह मंत्री ने इस साहसिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉरेंसिक जांच और अन्य सबूतों से पुष्टि हो चुकी है।

मोदी को बुलाने से पहले मुझसे निपट ले विपक्ष

Advertisment

राज्यसभा में इस हफ्ते एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी के संसद में आने के मुद्दे पर अपनी राय रखी। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को लोकसभा में बुलाने की मांग कर रहा है, लेकिन पहले विपक्ष को मुझसे निपटने का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि अगर मोदी संसद में आए, तो उनकी फजीहत और बढ़ जाएगी। इसके बाद, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की, जिसमें भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया था। शाह ने इस अवसर पर हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हुए उन्हें बधाई भी दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम साढ़े छह बजे अपना वक्तव्य देंगे। इसी के साथ आज राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पूरी हो जाएगी। आज पूरे दिन चली चर्चा के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के वक्तव्य से चर्चा शुरू हुई। दोपहर बाद तीन बजे नेता सदन जेपी नड्डा ने सदन के सामने सरकार का पक्ष रखा। इससे पहले सदन में कांग्रेस पर हमले करने आरोपों के बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा- मावस्या देखने के बाद ही पूर्णिता की महत्ता समझ आती है इसलिए कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र किया जाना जरूरी है। 

सिंधु जल समझौते की बखिया उधेड़ीं

Advertisment

इससे पहले दोपहर 12 बजे राज्यसभा में  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखते हुए सिंधु जल समझौते की बखिया उधेड़ीं। विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों को राजस्थान और हिमाचल के किसानों की नहीं बल्कि पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की चिंता थी। उनका कहना है कि सिंधू का पानी पाकिस्तान को देकर शांति की कीमत चुकाई लेकिन ऐसा नहीं है। यह तुष्टीकरण की कीमत थी। संसद में चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हमारे लाइव अपडेट देखते रहिए।

Indian parliament monsoon session | lok sabha monsoon session | lok sabha parliament monsoon session | Lok Sabha session 2025 | Monsoon Session 2025 | monsoon session live

Advertisment

  • Jul 30, 2025 18:40 IST

    प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो

    शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- दो हफ्ते गृह मंत्री ने कश्मीर से आतंक सफाये का दावा किया था और अब बातचीत पाकिस्तान के साथ होगी तो पीओके पर ही होगी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर बिना पीओके पर बात क्यों रोक दिया। उन्होंने मांग कि हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर भी रोक लगानी होगी। 



  • Jul 30, 2025 18:32 IST

    लोकसभा का सदन स्थगित

    लोकसभा में आज भी दिन भर विपक्ष और सरकार के बीच गर्मागर्म बहस हुई। बहस के बाद सदन को 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है, इससे पहले लोकसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस चल रही है। कुछ ही देर में केंद्रीय गृह‌ मंत्री अमित शाह राज्यसभा को संबोधित करने वाले हैं।



  • Jul 30, 2025 18:12 IST

    किरण चौधरी बोलीं- फौजी की बेटी हूं सब जानती हूं

    हरियाणा से भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा- मैं एक फौजी की बेटी हूं। अपने पिता के मुंह से मैनें सुना हम हर बार युद्ध करते हैं पाकिस्तान को खदेड़ते हैं और देश को मिलता कुछ नहीं। अपनी बात रखते किरण चौधरी ने कांग्रेस सरकारों पर सवाल उठाए। सिंधु जल संधि पहले क्यों नहीं रोकी गई। पानी पर हमारा अधिकार था और पाकिस्तान को देते रहे।



  • Jul 30, 2025 17:49 IST

    राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज शाम 6:30 बजे बोलेंगे गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 6:30 बजे राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चल रही विशेष चर्चा में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में जानकारी गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से साझा की गई है।



  • Jul 30, 2025 17:44 IST

    “विपक्ष को ट्रंप पर भरोसा है, पर पीएम पर नहीं”

    म‌हाराष्ट्र से भाजपा के सांसद अशोक राव शंकर चव्हाण ने कहा- हमारे देश के विपक्ष को देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री पर विश्वास नहीं है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात पर पूरा यकीन है। इसे हम क्या समझें। उन्होंने कहा- हमारे देश की आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने पर विश्व भर में तारीफ हो रही है। यूरोपियन यूनियन ने भी समर्थन किया है।



  • Jul 30, 2025 17:34 IST

    सिंदूर उजड़ने के लिए इस्तीफा कौन देगा ?

    राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने सरकार को घेरते हुए कहा- पहलगाम में हमारी 26 माता- बहनों का सिंदूर उजड़ गया, इस्तीफा कौन देगा? इसके लिए नेहरू इस्तीफा देंगे? डोनाल्ड ट्रंप देंगे, जेडी वेंस देंगे या गृह मंत्री देंगे। उन्होंने भाजपाई सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा- सरदार पटेल जीवित होते तो आप लोग यहां न होते। संजय राउत ने कहा- युद्ध विराम के बदले हमें क्या मिला सरकार यह तो बताए।



  • Jul 30, 2025 17:27 IST

    “बांग्लादेश और नेपाल भी हमारे साथ नहीं, यह कैसी विदेश नीति”

    सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- बांग्लादेश और नेपाल जैसे देश भी हमारे साथ नहीं है, यह कैसी विदेश नीति है। सपा सांसद ने कहा हमने देश के लिए सरकार का समर्थन किया था, हम देश के लिए जवाबदेह हैं इसलिए, लेकिन सरकार अपनी विदेश नीति का डंका बजाती फिर रही है, और एक भी देश हमारे साथ नहीं है।



  • Jul 30, 2025 16:32 IST

    “ पीएम के पास पहलगाम पीड़ितों के लिए समय नहीं है”

    राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद रेनुका चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री हाल ही में आठ अलग-अलग देशों की यात्रा पर गए, लेकिन उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिला।



  • Jul 30, 2025 15:51 IST

    2010 से 2014 तक 2654 पत्थरबाजी की घटनाएं, तीन साल में जीरो

    राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा- 2010 से 2014 के बीच जम्मू कश्मीर में पत्थबाजी की 2654 घटनाएं हुईं और धारा- 370 हटने के बाद पिछले तीन साल में एक भी पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई।  



  • Jul 30, 2025 15:44 IST

    नड्डा भी बोले- यूट्यूब देखो, सब पता लग जाएगा

    ‌आज ही राज्यसभा में विदेश मंत्री डा. जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी जानने के ल‌िए यूट्यूब देखें। अब राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने भी ऐसा ही कहा। बोले- यूट्यूब देखों पता लग जाएगा कि भारत ने पहले कभी भी भारत को इतनी बड़ा सजा नहीं दी। ये पॉलिटिकल लीडरशिप के कारण हुआ, मोदी जी के नेतृत्व में हुआ।



  • Jul 30, 2025 15:37 IST

    वो हमें गोलियों से छलनी करते रहे, हम बिरयानी खिलाते रहे

    राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा- हमें उस समय की कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की हद को समझना होगा कि 2008 में जयपुर बम धमाकों के बाद, जिन्हें इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया था, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ विशेष विश्वास बहाली के उपायों पर सहमति बनी। वो हमें गोलियों से छलनी करते रहे और हम उन्हें बिरयानी खिलाते रहे। उन्होंने LoC पार करने के लिए ट्रिपल एंट्री परमिट तक की अनुमति दे दी थी।



  • Jul 30, 2025 15:21 IST

    "अमावस्या देखेंगे तभी पूर्णिमा के मायने समझेंगे"

    सदन में कांग्रेस पर हमले करने आरोपों के बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा- मावस्या देखने के बाद ही पूर्णिता की महत्ता समझ आती है इसलिए कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र किया जाना जरूरी है।



  • Jul 30, 2025 15:01 IST

    जया बच्चन ने पहलगाम में मारे गए लोगों का श्रद्धांजलि दी

    सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही पूछा कि ऑपरेशन इस ऑपरेशन को सिंदूर का नाम क्यों दिया? सिंदूर तो उजड़ गया। उन्होंने उपसभापति सुरेंद्र नागर को बीच में टोकने पर आड़े हाथों लिया।



  • Jul 30, 2025 14:43 IST

    किसने कहा- मंत्री थेथ्रोलॉजी में पीएचडी हैं, सच्चाई से दूर

    बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा- मौजूदा सरकार के सभी मंत्री थेथ्रोलॉजी में पीएचडी हैं, किसी का भी सच्चाई से कोई मतलब नहीं है। आज भी बिहार इंदिरा गांधी को याद करता। 1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को साफ- साफ बता दिया था कि हम इस समस्या को जड़ से मिटा देना चाहते हैं और डंके चोट पर बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग कराके ही दम लिया। 



  • Jul 30, 2025 14:38 IST

    आज नौजवानों के पास भारत है, हम किसी से राय नहीं लेते

    भाजपा सांसद गुलाम अली ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- आज नौजवानों के पास भारत है, हमें किसी से राय लेने की जरूरत नहीं। यूरोप के 23 देश हमसे बिजनेस करना चाहते हैं, कांग्रेस के नेता सरेंडर- सरेंडर करके पाकिस्तान को ऑक्सीजन क्यों देना चाहते हैं? यूएन ने टीआरएफ को कंडम किया। आज आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस है, आपने टेररिस्ट का साथ दिया, ये मोदी जी का भारत है।



  • Jul 30, 2025 14:35 IST

    "आपने जम्मू कश्मीर का पानी पाकिस्तान को क्यों दिया"

    सिंधु जल संधि पर सवाल उठाते हुए भाजपा सांसद गुलाम अली ने सवाल किया कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का पानी पाकिस्तान को क्यों दिया? जम्मू- कश्मीर के लोग सिर्फ नहर के पानी पर निर्भर हैं लेकिन आपने वेंटिलेटर पर पड़े पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने के लिए हमारा पानी दे दिया और हमें मरने के लिए छोड़ दिया।



  • Jul 30, 2025 14:33 IST

    भाजपा ने कश्मीर में दोहरी जहनियत खत्म की

    भाजपा सांसद गुलाम अली ने कहा- जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को रायशुमारी पढ़ाई। मोदी सरकार ने वहां दौरे जम्हूरियत शुरू किया। आपने लोगों में दोहरी जहनियत पैदा की। पीवी नरसिंहाराव ने कहा- अफ्रीका से कहा- आजादी के ल‌िए हम हर स्तर पर वार्ता को तैयार हैं। भाजपा ने उस समय भी विरोध किया, इन्हे समझ नहीं आया। हमने 370 खत्म करके दोहरी जहनियत से मुक्ति दिलाई।



  • Jul 30, 2025 14:28 IST

    कांग्रेस ने कश्मीरियों को पत्थर दिए, मोदी जी ने स्कूल बसाए

    जम्मू कश्मीर से भाजपा सांसद गुलाम अली बोले- कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में क्या किया? गरीबों को पत्थरबाजी? इन्होंने वहां से कश्मीरी पंडित भगा दिए, हमने उन्हें नुमाइंदगी दिलाई। इन्होंने कश्मीर को बर्बाद किया, मोदी जी ने वहां स्कूल बसाए। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर जिन्हें तबाह किया उनके जनाजे कौन लोग शामिल हुए, इसके बाद भी पाकिस्तारी की गुनाही के सबूत मांगे। हमने पाकिस्तान पर अटैक नहीं किया, पाकिस्तान की सोच को नेस्तनाबूत किया।



  • Jul 30, 2025 14:24 IST

    तीन बजे राज्यसभा में बोलेंगे नड्डा, चार बजे अमित शाह

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा आज दोपहर 3 बजे राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर होने वाली विशेष चर्चा में संबोधन देंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह शाम 4 बजे के बाद राज्यसभा में इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।



  • Jul 30, 2025 13:59 IST

    केंद्रीय मंत्री बघेल बोले- पीएम जो बोलते हैं, सत्य होता है

    केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा- संसद के भीतर प्रधानमंत्री जो भी कहते हैं, वही सत्य होता है। प्रधानमंत्री ने कल स्पष्ट कर दिया, और विदेश मंत्री पहले ही यह बात साफ कर चुके हैं कि संघर्षविराम को लेकर किसी भी देश का कोई दबाव नहीं था और यह किसी के निर्देश पर नहीं हुआ।



  • Jul 30, 2025 13:45 IST

    बोले- ट्रंप में चाचा चौधरी के सारे निगेटिव गुण

    आरजेडी सांसद मनोज कुमार ने सीजफायर पर ट्रंप को दावों को टारगेट करते हुए कहा- उनमें मुझे चाचा चौधरी के सारे निगेटिव गुण नजर आते हैं। उन्होंने ट्रंप को सेन्चुअरी का सबसे बड़ा झूठा तक कह डाला।



  • Jul 30, 2025 13:42 IST

    आरजेडी सांसद का पीएम मोदी के बयान पर एतराज

    आरजेडी सांसद मनोज कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कल लोकसभा में कहा- मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं, संसद तो भारत है, फिर इसमें भारत का पक्ष रखने की बात कहने का क्या मतलब? पीएम मोदी की इस बात उन्होंने यह कहते हुए एतराज दर्ज कराया कि सवाल सरकार से हैं, भारत से नहीं और सरकार अपने आपको भारत का पर्याय न समझे। हम सब भारत हैं।



  • Jul 30, 2025 13:34 IST

    आरजेडी सांसद मनोज कुमार ने कहा सदन माफी मांगे

    आरजेडी सांसद मनोज कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा कि पहलगाम हमले पर हम सबको देश से माफी मांगनी चाहिए। मैं किसी दल को नहीं कह रहा, ‌हम सब माफी मांगें।



  • Jul 30, 2025 13:28 IST

    राहुल के “बड़ा मजा आया” कहने पर गिरिराज सिंह बोले

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- संसद में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई। लेकिन जब राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'बड़ा मजा आया', तो मुझे बेहद दुख हुआ। वे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, जैसे यह कोई मनोरंजन की बात हो। जबकि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव भारत के वीरता और शौर्य के प्रतीक हैं, न कि मजा लेने का विषय। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।



  • Jul 30, 2025 13:23 IST

    “पीएम मोदी पर टालमटोल भरी बातें कहने का आरोप”

    लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण होने के बाद भी सीजफायर को लेकर उठ रहे सवाल शांत नहीं हुए हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री ने सदन में टालमटोल भरी बातें की हैं। उन्हें साफ-साफ कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। 



  • Jul 30, 2025 13:18 IST

    डीएमके सांसद एनआर इलांगो बोले- भाषण नहीं, बोलो- ट्रंप ने झूठ बोला

    राज्सभा में डीएमके साथ एनआर इलांगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपेरशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पूरी सरकार कांग्रेस को घेरने में लगी रही, लेकिन सीजफायर को लेकर किए जा रहे सवाल का जवाब नहीं दिया। हम एक वाक्य में जवाब चाहते हैं- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, भाषण हमें नहीं चाहिएं।



  • Jul 30, 2025 13:06 IST

    विदेश मंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों में सांसदों की तारीफ की

    विदेश मंत्री डा. जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के अलग- अलग देशों में गए प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी सांसदों की तारीफ की। उन्होंने सभी सांसदों के नाम लेकर कहा कि विदेशी धरती पर यूनाइटेड भारत की तस्वीर पेश कर सभी सांसदों ने एतिसाहिक काम किया। इसी के साथ विदेश मंत्री ने अपने वक्तव्य को विराम दिया।



  • Jul 30, 2025 13:02 IST

    “पाक पर हमारी और अमेरिका की सोच अलग”

    पाकिस्तान के बारे में हमारी सोच अमेरिका से बिल्कुल अलग है। यह कोई नहीं बात नहीं है। पुरानी बात है। हमें बात है पाकिस्तान के साथ थर्ड पार्टी का दखल न होने देना भारत की पॉलिसी है और आगे भी रहेगी।



  • Jul 30, 2025 12:58 IST

    चाइना गुरू हमें ज्ञान देते हैं, जब सत्ता में थे तब क्या किया

    इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को चाइना गुरू कहते हुए विदेश मंत्री ने कहा- अगर समुद्री क्षेत्र में भारत को पिछले 20 साल में कहीं नुकसान हुआ तो वह चीन के बंदरगाह बनाने के कारण। उस समय सदन में बात उठी लेकिन सरकार ने कहा था कि यह हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है।



  • Jul 30, 2025 12:55 IST

    कांग्रेस ने चीन को सामरिक सहयोगी बनाया

    विदेश मंत्री ने कहा- जो कांग्रेस अब हमे ज्ञान दे रही ह‌ै 2004-14 के दशक में उसी कांग्रेस ने चीन को सामरिक सहयोगी बना दिया था। मैं उस समय डिप्लोमेट था, लेकिन मैं भी कांग्रेस की इस “चाल” को नहीं समझ पाया। 



  • Jul 30, 2025 12:52 IST

    चीन पर भी कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा

    विदेश मंत्री ने राज्यसभा में चीन और पाकिस्तान के नेक्सस की पुष्टि की। उन्होंने कांग्रेस और चीन की मोहब्बत का भी आरोप लगाया। उन्होंने ओलंपिक्स में गए कांग्रेस नेता का नाम लिए बगैर हमला किया। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि “चाइना गुरू” ने चीन के एंबेसडर से ट्यूशन तक लिया। विदेश मंत्री “चाइना गुरू” के पाकिस्तान और चीन के नजदीक आने पर बोले- ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि हमने पीओके छोड़ दिया था।



  • Jul 30, 2025 12:48 IST

    न्यू नॉर्मल की बात भी की

    विदेश मंत्री डा. जयशंकर ने न्यू नॉर्मल को भी परिभाषित किया और भारत बताया कि कांग्रेस कब नॉर्मल होती है और पीएम मोदी कब नॉर्मल होते हैं। मोदी सरकार ने साफ कर दिया है- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।



  • Jul 30, 2025 12:47 IST

    पाक प्रधानमंत्री के बयान का उल्लेख किया

    विदेश मंत्री डा.जयशंकर ने रावलपिंडी पर हुए ताबड़तोड़ हमलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज के बयान का उल्लेख किया। बतार जनरल अमीर ने मुझे खुद फोन करके रोना रोया।



  • Jul 30, 2025 12:45 IST

    “ऑपरेशन की सफलता के लिए यूट्यूब देखें”

    कोई भी यदि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे जानना चाहता है तो यूटयब पर जाकर आतंकियों की अंतिम यात्रा जरूर देखे। पता चल जाएगा हमारी कार्रवाई ने पाकिस्तान को किस तरह तोड़कर रख दिया। भावलपुर और मुरीदके, पाकिस्तान के ये दोनों स्थान पूरी दुनिया में आतं‌क फैलाने की पाठशाला थे, हमने तहस-नहस कर दिए।



  • Jul 30, 2025 12:41 IST

    ब्रिक्स में पहलगाम हमले की निंदा की गई

    ब्रिक्स सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। ये हमारी कूटनीति का ही परिणाम है। मध्य एशिया देशों ने भी आतंकवाद पर भारत की बात का समर्थन किया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा - पहलगाम हमला बहुत विभत्स था, इसकी निंदा की जाती है।



  • Jul 30, 2025 12:38 IST

    सीजफायर पर जयशंकर बोले-

    22 अप्रैल से 16 जून तक पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई। पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान तीसरे किसी भी पक्ष से जो भी बात हुई भारत का एक ही जवाब था- पाकिस्तान चाहता है कार्रवाई रोके तो अपने डीजीएमओ के जरिए भारत के डीजीएमओ से बात करे। उन्होंने साफ किया कि सीजफायर में कहीं भी व्यापार की कोई बात नहीं हुई।



  • Jul 30, 2025 12:35 IST

    आतंकवाद को वैश्विक एजेंडा बनाया

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा- पिछले एक दशक में हमने आतंकवाद को वैश्विक एजेंडा का हिस्सा बनाने में सफलता पाई है। चाहें वह ब्रिक्स (BRICS) हो, एससीओ (SCO), क्वाड (QUAD) या फिर द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत हो।



  • Jul 30, 2025 12:30 IST

    नेहरू का लिखा पढ़कर रोना आता है

    1962 में जवाहरलाल नेहरू ने जो अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी को लिखा, उसके पढ़कर मुझे आज भी रोना आता है।



  • Jul 30, 2025 12:29 IST

    पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाव किया

    जयशंकर बोले- हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को वैश्विक पटल पर लेकर आए। पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाव किया। पूरी दुनिया को बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में ‌क्या किया? दुनिया को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ किया गया और आगे भी जारी रहेगा। परमाणु संपन्न होने की धमकी अब भारत बिल्कुल नहीं सहेगा।



  • Jul 30, 2025 12:24 IST

    जयशंकर बोले- हम तहब्बुर राणा को खींचकर लाए

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा हम मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहब्बुर राणा को खींचकर भारत लाए। अब वह ट्रायल फेस कर रहा है।



  • Jul 30, 2025 12:19 IST

    जयशंकर बोले- सिंधु जल संधि अनोखा समझौता

    राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा- सिंधु जल संधि अपने आप में एक बेहद अनोखा समझौता है। दुनिया में ऐसा कोई और उदाहरण नहीं है जहाँ एक देश ने अपनी प्रमुख नदियों को दूसरे देश की ओर बहने की अनुमति दी हो, वो भी बिना किसी अधिकार के। यह एक असाधारण समझौता था। और जब हमने इसे स्थगित किया है, तो उस निर्णय के पीछे का इतिहास याद करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा- कल मैंने सुना कि कुछ लोगों को इतिहास से असहजता है। वे चाहते हैं कि इतिहास को भुला दिया जाए। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि इतिहास उनके अनुकूल नहीं बैठता। उन्हें वही बातें याद रखना पसंद है जो उनके मुताबिक हों।



  • Jul 30, 2025 12:07 IST

    राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का वक्तव्य शुरू

    विदेश मंत्री ने अपने वक्तव्य में सिंधू जल समझौते के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की चिंता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार को भारत के किसानों की परवाह नहीं थी।



  • Jul 30, 2025 11:57 IST

    “ऑपरेशन महादेव पर अखिलेश का बयान बेशर्मी का उदाहरण”

    SIR मुद्दे पर विपक्ष के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- जो लोग हाथ में संविधान लेकर घूमते हैं, वही सबसे ज्यादा संवैधानिक व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। SIR चुनाव आयोग की प्रक्रिया है, जो दशकों से लागू है। इसे राजनीतिक फायदे के लिए निशाना बनाया जा रहा है, जो निंदनीय है। लोकसभा में चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं हो सकती। 'ऑपरेशन महादेव' पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर उन्होंने कहा- यह तुष्टिकरण की राजनीति का बेशर्म उदाहरण है।



  • Jul 30, 2025 11:37 IST

    लोकसभा में मौजूद हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में मौजूद हैं। अभी प्रश्नकाल चल रहा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आज फिर सीजफायर के मुद्दे पर लगातार आ रहे ट्रंप के बयानों को पीएम को घेरने का प्रयास कर सकते हैं।



  • Jul 30, 2025 11:34 IST

    खरगे किस बात पर बोले- दाल में कुछ काला है

    इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ और भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम को लेकर दिए गए बयान पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- मैंने कल ही कहा था कि मेरे भाषण के अंत तक यह संख्या 30 तक पहुंच जाएगी (ट्रंप द्वारा संघर्षविराम पर बार-बार दिए गए बयान की ओर इशारा करते हुए)। अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार यही बात दोहराते रहे, लेकिन सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि उसे झूठा कह सके। उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि कह सकें कि हम ऐसी बकवास बर्दाश्त नहीं करेंगे। 'दाल में कुछ काला है', तभी तो सरकार चुप्पी साधे हुए है।



  • Jul 30, 2025 11:30 IST

    पीएम बताएं, झूठ कौन बोल रहा हैः गोगोई

    संसद परिसर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत ही नहीं हो रही है। ऐसा महसूस होता है कि दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा। यह दिखाता है कि दोनों सरकारों के बीच तालमेल की कमी है। क्या विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो के बीच भी कोई बातचीत नहीं हो रही? हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी साफ तौर पर बताएं कि क्या उन्होंने इस संदर्भ में राष्ट्रपति ट्रंप से कोई बातचीत की है या नहीं।



  • Jul 30, 2025 11:26 IST

    ट्रंप के बयानों पर अखिलेश की प्रतिक्रिया

    संसद परिसर के बाहर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भारत सरकार यह नहीं देख पा रही है कि असली दुश्मन कौन है। सभी आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं, लेकिन पाकिस्तान के पीछे कौन खड़ा है? वह है चीन। क्या हर बार जब युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो हमें वही स्थिति दोहरानी पड़ेगी? व्यापार रोका नहीं जा सकता, लेकिन चीन हमारी जमीन भी छीन रहा है और व्यापार भी।



  • Jul 30, 2025 11:20 IST

    INDIA Bloc का प्रदर्शन

    आज संसद में एक ओर जहां INDIA Bloc सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरा, वहीं राज्यसभा के भीतर सुरक्षा और आंतरिक मुद्दों पर बड़ी बहसें होने जा रही हैं। देशभर की निगाहें संसद की इस अहम कार्यवाही पर टिकी हुई हैं।



Lok Sabha session 2025 Monsoon Session 2025 indian parliament monsoon session lok sabha monsoon session lok sabha parliament monsoon session monsoon session live
Advertisment
Advertisment