Advertisment

Shashi Tharoor का बड़ा बयान: “भारत पहला कदम नहीं उठाएगा, जिम्मेदारी पाकिस्तान की”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने का पहला कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने और पाकिस्तान से आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने की मांग की।

author-image
Dhiraj Dhillon
SHASHI THAROOR CONGRESS

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत अब संबंध सामान्य करने के लिए पहला कदम नहीं उठाएगा, बल्कि जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। थरूर ने कहा कि बार-बार भारत ने विश्वास दिखाया, लेकिन हर बार उसे धोखा मिला। उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह अपनी धरती से संचालित आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त कर ईमानदारी साबित करे।

विमोचन समारोह में बोल रहे थे थरूर

पूर्व राजदूत सुरेंद्र कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘विदर इंडिया-पाकिस्तान रिलेशंस टुडे?’ के विमोचन समारोह में बोलते हुए थरूर ने कहा- 1950 में जवाहरलाल नेहरू और लियाकत अली खान का समझौता हो, 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा हो या 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा, हर कोशिश को सीमा पार से दुश्मनी और आतंकवाद का जवाब मिला।

आतंकवाद पर सख्ती की मांग

थरूर ने कहा- पाकिस्तान को अपनी जमीन पर मौजूद आतंकवादी ढांचे को खत्म करना होगा। संयुक्त राष्ट्र समिति ने 52 नामों और संगठनों की सूची बनाई है। पाकिस्तान जानता है ये लोग कहां हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं होती। जब तक वे आतंकी कैंपों को बंद नहीं करते और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं करते, तब तक भारत से पहल की उम्मीद नहीं कर सकते।

मुंबई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का किया जिक्र

कांग्रेस सांसद ने 2008 के मुंबई हमलों को याद करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तानी संलिप्तता के ठोस सबूत दिए, लेकिन किसी मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भारत ने तब संयम दिखाया, लेकिन इसके बाद की उकसावे वाली घटनाओं ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य कदम उठाने को मजबूर किया।

बोले- सरकार आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं करेगी

Advertisment

थरूर ने यह भी जोड़ा कि उनकी 2012 की किताब Pax Indica में उन्होंने लिखा था कि अगर मुंबई जैसा हमला फिर हुआ और पाकिस्तान का हाथ साबित हुआ, तो भारत दोबारा संयम नहीं दिखा पाएगा। उन्होंने कहा- कोई भी लोकतांत्रिक सरकार अपने नागरिकों पर आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं करेगी।  shashi tharoor | shashi tharoor news | shashi tharoor speech | Shashi Tharoor Statement | india pakistan | India Pakistan History | India Pakistan News|

India Pakistan News shashi tharoor shashi tharoor speech shashi tharoor news india pakistan Shashi Tharoor Statement India Pakistan History
Advertisment
Advertisment