Advertisment

Indira Gandhi जयंती: कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आयरन लेडी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाया

इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने शांति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। पार्टी ने उनके साहसिक नेतृत्व, हरित क्रांति, बांग्लादेश मुक्ति और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने में उनकी भूमिका को याद किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Karge- Sonia- Rahul Gandhi at Shaktisthal

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी और देशभर के लोगों ने बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया।कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उनकी जयंती पर हम इंदिरा जी के निडर नेतृत्व, निर्णायक दृष्टि और भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को नमन करते हैं। हरित क्रांति से लेकर बांग्लादेश की मुक्ति तक, उनके साहसिक नेतृत्व ने एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।”

“राष्ट्रनिर्माण की दिशा में आदर्श उदाहरण पेश किया”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंदिरा गांधी का नेतृत्व राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने बताया कि उनका राजनीतिक साहस और देशहित में कठोर निर्णय लेने की क्षमता आज भी प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा- राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा जी का सर्वोच्च बलिदान कोटि-कोटि नमन योग्य है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने निर्णयों और दूरदर्शिता से भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें देश की तकदीर बदलने वाली “आयरन लेडी” बताया। सुरजेवाला ने कहा- उनके नेतृत्व ने युद्ध से अंतरिक्ष तक भारत की ताकत स्थापित की।

“इंदिरा गांधी ने देश की सामाजिक संरचना मजबूत की”

Sonia- Rahul Gandhi at Shaktisthal
Photograph: (X.com)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इंदिरा गांधी का हर कदम देशहित से प्रेरित था, चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबों, किसानों और आम लोगों के लिए नीतियां बनाईं, जिससे देश की सामाजिक-आर्थिक संरचना मजबूत हुई। देशभर में लोगों ने शांति स्थल पर जाकर, कार्यक्रमों का आयोजन कर और प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती पर एक बार फिर भारत ने उस नेतृत्व को याद किया जिसने राष्ट्र को नई दिशा दी। indira gandhi | Indira Gandhi leadership | rahul gandhi | sonia Gandhi | Indira Gandhi Birth Anniversary

Advertisment

इनपुटः आईएएनएस

rahul gandhi sonia Gandhi indira gandhi Indira Gandhi leadership Indira Gandhi Birth Anniversary
Advertisment
Advertisment