/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/hemant-soren-and-arvind-kejriwal-2025-07-19-07-04-10.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विपक्ष के तमाम नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के चलते जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सियासी दुरुपयोग की बात उठ रही है, वहीं ईडी के एक खास अधिकारी ने इस बीच नौकरी छोड़ने का फैसला कर नई सनसनी मचा दी है। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाली ईडी की विशेष टीम के सदस्य रहे वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी कपिल राज ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। अभी उनकी 15 साल की नौकरी बची हुई थी। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।
आठ वर्ष तक ईडी में दीं सेवाएं
45 वर्षीय कपिल राज वर्तमान में दिल्ली में GST इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में लगभग आठ वर्षों तक सेवा दी और भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितताओं के कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में प्रमुख भूमिका निभाई।
15 साल सेवा शेष थी, निजी कारणों से दिया इस्तीफा
सूत्रों के अनुसार, कपिल राज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसे अब राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है। उनके इस्तीफे से न केवल राजस्व सेवा में हलचल है, बल्कि यह राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
केजरीवाल और सोरेन की गिरफ्तारी में थे अहम सदस्य
कपिल राज प्रवर्तन निदेशालय की उस टीम का हिस्सा थे जिसने मनी लॉन्ड्रिंग के हाई-प्रोफाइल मामलों में दो तत्कालीन मुख्यमंत्रियों, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। हालांकि गिरफ्तारी की नौबत आने पर हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए की गिरफ्तार हुए थे और जेल में भी रहे।
विपक्ष उठाएगा इस्तीफा का मुद्दा
विपक्ष के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय पर लगातार राजनैतिक प्रतिशोध से कार्रवाई करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में ईडी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की हैं, ऐसे में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल IRS अधिकारी कपिल राज के इस्तीफा को मुद्दा बनाने की कोशिश कर सकते हैं। प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका और उनकी निष्पक्षता पर देशभर में चर्चा तेज है।
Enforcement Directorate | ED | arvind kejriwal | hemant soren