/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/congress-jairam-ramesh-2025-07-19-12-24-27.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें घेरने का प्रयास किया है। दरअसल कांग्रेस नेता के निशाने पर संसद का शीतकालीन सत्र भी है जो 1 दिसंबर से शुरू होगा। शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और चीन के साथ जारी सीमा विवाद का हल न निकलना संसद में प्रमुख मुद्दे होंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा- देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक
एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। बेरोजगारी, जीडीपी की धीमी रफ्तार और सरकार की निष्क्रियता विपक्ष के लिए संसद में बहस के मुख्य विषय रहेंगे। जयराम रमेश ने कहा- ट्रंप के बयानों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी गंभीर विषय है। चीन के साथ सीमा स्थिति अब तक सामान्य नहीं हुई है। नई वास्तविकता चीन ने तय कर दी है और बातचीत उसी आधार पर चल रही है।
शीतकालीन सत्र की अवधि पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने शीतकालीन सत्र की तारीखों को लेकर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि यह सत्र “असामान्य रूप से विलंबित और छोटा” है। रमेश ने पूछा- क्या सरकार चुनावों से पहले बहस से बच रही है? सत्र केवल औपचारिकता के लिए बुलाया जा रहा है।” बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र मात्र 15 दिन का होगा। सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित है। वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को संसद की कार्यवाही में बाधा नहीं डालनी चाहिए और गंभीर सांसदों को बहस का अवसर देना चाहिए।
Jairam Ramesh | Congress leader | Donald Trump ceasefire comment | china | Parliament winter session
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us