/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/jaya-bachchan-and-kangna-ranaut-2025-08-12-20-59-57.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक युवक पर गुस्सा जताती और उसे धक्का देती नजर आ रही हैं। दरअसल, युवक बिना अनुमति जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, जिस पर वह आग-बबूला हो गईं और फटकार लगाते हुए उसे दूर कर दिया।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan scolded a man and pushed him away, while he was trying to take a selfie with her. pic.twitter.com/UxIxwrXSM0
— ANI (@ANI) August 12, 2025
कंगना रनौत का तीखा हमला
इस वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज महिला, लोग इनके नखरे सिर्फ इसलिए सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। ऐसा अपमान, शर्मनाक है।"कंगना ने विरोधी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "उनके सिर पर रखी समाजवादी टोपी मुर्गे की कलगी जैसी लग रही है और जया खुद लड़ाकू मुर्गे जैसी, बेहद शर्मनाक।"
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं जया बच्चन
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का गुस्सा कैमरे में कैद हुआ है। वह कई बार पब्लिक इवेंट्स और मीडिया इंटरैक्शन के दौरान तीखे रवैये को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग उनके व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।
politics | FILM | parliament | Viral Video
Advertisment