Advertisment

#MyModiStory: JP Nadda ने साझा की नरेंद्र मोदी से मिली सीख, बताया कैसे बदली राजनीति की दिशा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साझा किया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सलाह ने उनकी राजनीति की दिशा बदल दी और भाजपा को नई पहचान दिलाई।

author-image
Dhiraj Dhillon
JP NADDA-2025-09-16

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (ठश्रच्) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली एक प्रेरणादायक घटना साझा की। नड्डा ने लिखा कि राजनीति में कभी-कभी एक वाक्य पूरी जिंदगी और करियर की दिशा बदल देता है। 

जब मोदी जी ने पूछा- कहां से लाते हुए मुद्दे

नड्डा ने याद करते हुए लिखा कि जब वे हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता थे, तब नरेंद्र मोदी प्रदेश प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। उस दौरान मोदी ने उनसे पूछा कि सदन में उठाए जाने वाले मुद्दे वे कहां से लाते हैं। इस पर नड्डा ने जवाब दिया कि अखबार पढ़कर और नोट्स बनवाकर सवाल तैयार किए जाते हैं। मोदी ने मुस्कुराते हुए उन्हें सलाह दी कि विपक्ष का काम केवल सदन तक सीमित नहीं होना चाहिए। विपक्ष का नेता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने और समाधान खोजे। मोदी ने नड्डा को सुझाव दिया कि वे हर जिले में जाकर जनता से सीधे संवाद करें।

“मोदी की सलाह पर किया पूरे प्रदेश का दौरा”

जेपी नड्डा ने बताया कि वे मोदी जी की इस सलाह को तुरंत अमल में लाए और पंद्रह दिनों में पूरे प्रदेश का दौरा कर लिया। इस दौरान किसानों, युवाओं, कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ने का अवसर मिला। उन्होंने स्वीकार किया कि इस अनुभव ने उनकी राजनीति की सोच और बहस करने की शैली पूरी तरह बदल दी। 

“अखबार और जनता की आवाज में अंतर भी होता है”

Advertisment
नड्डा ने कहा कि अखबारों से मिली जानकारी और जनता की आवाज में बड़ा अंतर होता है। मोदी की रणनीति और मार्गदर्शन ने भाजपा को विपक्ष से जनता की सशक्त आवाज बना दिया और चुनावों में अप्रत्याशित जीत दिलाई। उन्होंने लिखा- आज पीछे मुड़कर देखता हूं तो समझता हूं कि एक वाक्य, एक सीख राजनीति की परिभाषा बदल सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने यही सिखाया कि असली नेता वही है, जो जनता के बीच बैठकर उनकी धड़कनें सुने।
JP Nadda | pm modi | पीएम मोदी
JP Nadda जेपी नड्डा pm modi पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment