/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/kanvad-yatra-nameplate-2025-07-02-16-43-49.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- दिल्ली- देहरादून हाईवे (कांवड़ यात्रा मार्ग) पर स्थित ढाबा मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, धर्म की पहचान के नाम पर उनके कपड़े उतरवाए जा रहे हैं। मुरादाबाद से सपा के सांसद रहे एसटी हसन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर धर्म की पहचान के लिए कपड़े उतरवाने की घटना को आतंकवाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि होटल कर्मचारियों और स्थानीय विक्रेताओं से नाम पूछना और धर्म की पहचान के लिए कपड़े उतारने के लिए कहना पहलगाम घटना जैसा कृत्य है।
Advertisment
स्वामी यशवीर जी महाराज ने चलाया अभियान
कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुजफ्फरनगर जिले में स्वामी यशवीर जी महाराज ने अपने समर्थकों को साथ दुकान और ढाबे पर काम करने वालों की पहचान के लिए बुधवार को एक अभियान चलाया और इस दौरान धर्म की पहचान के लिए एक शख्स की पैंट उतरवाने की कोशिश करने का आरोप है। इस मामले में मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने यशवीर जी महाराज के छह समर्थकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। पुलिस का कहना है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस मिलने के बाद भड़क उठे स्वामी
Advertisment
आरोप है कि पुलिस का नोटिस मिलने के बाद स्वामी यशवीर जी महाराज भड़क उठे और पुलिस को चुनौती दे डाली कि हम पुलिस के नोटिस का जवाब तो देंगे लेकिन पुलिस ने यदि हमारे हिंदू वीरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जरूरत की तो उसका कड़ा जवाब देंगे। स्वामी ने कहा- हमारा आंदोलन केवल मुजफ्फरनगर में नहीं बल्कि पूरे यूपी में चलेगा। पुलिस नोटिस देकर धमकाने की कोशिश न करे। ऐसा करने से आंदोलन खत्म नहीं होगा, बल्कि प्रदेश से निकलकर पूरे देश में फैल जाएगा।
जिहादियों का जवाब देने का समय आ गया है
स्वामी यशवीर जी महाराज ने कहा है कि जिहादी कभी थूक जिहाद और कभी मूत्र जिहाद के जरिए हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करते हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर ऐसे लोग क्या करेंगे? यही सोचकर अभियान शुरू किया गया है और हम इनकी पहचान करके रहेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों और ढाबों पर संचालकों का नाम अंकित करने के आदेश दिए हैं ताकि संचालक की पहचान हो सके और कोई आपत्तिजनक न स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
Advertisment
ओवैसी सरकार और कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाए
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- मुजफ्फरनगर हाइवे के पास कई होटल वर्षों से चल रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि दस साल पहले इन जगहों पर कोई समस्या क्यों नहीं थी? उस समय कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक कैसे निकाली जाती थी? अब अचानक यह सब क्यों हो रहा है?"ओवैसी ने आगे कहा, "ये कौन सी तथाकथित 'विजिलैंस ग्रुप' हैं जो होटल मालिकों को पैंट उतारने को कह रही हैं? क्या ये लोग सरकार चला रहे हैं या प्रशासन चला रहा है? पुलिस को इन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।"उन्होंने सरकार और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं और कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं।
Advertisment
Kanwar Yatra | Asaduddin Owaisi news
Advertisment