/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/mehbooba-mufti-and-omar-abdullah-2025-07-13-12-27-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।13 जुलाई के दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने से रोके जाने को लेकर कश्मीर में राजनीति गर्म है। विपक्ष इसे ‘दिल की दूरी’ बढ़ाने वाला कदम बता रहा है, जबकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर कड़ा हमला बोला है।
The day you accept our heroes as your own just as Kashmiris have embraced yours, from Mahatma Gandhi to Bhagat Singh that day, as Prime Minister Modi once said, the “dil ki doori” (distance of hearts) will truly end.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 13, 2025
When you lay siege to the Martyrs’ Graveyard, lock people in… pic.twitter.com/PjZpH7W8We
'केंद्र हमारे नायकों को मानेगा तो दिल की दूर खत्म होगी'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “दिल की दूरी तब खत्म होगी जब केंद्र हमारे नायकों को भी उतना ही मानेगा जितना कश्मीरियों ने गांधीजी और भगत सिंह जैसे राष्ट्रीय नेताओं को अपनाया है।” उन्होंने एक्स पर लिखा- जब मजार-ए-शुहदा को सील कर दिया जाता है और लोगों को घरों में बंद कर श्रद्धांजलि देने से रोका जाता है, तो यह बहुत कुछ कहता है। 13 जुलाई उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। वे हमेशा हमारे हीरो रहेंगे।
जानें उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
13th July massacre is our Jallianwala Bagh. The people who laid down their lives did so against the British. Kashmir was being ruled under the British Paramountcy. What a shame that true heroes who fought against British rule in all its forms are today projected as villains only…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2025