Advertisment

दिल्ली के रास्ते बिहार में सियासी हलचल मचाने की कोशिश में केजरीवाल

आप दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं से संपर्क कर रही है और उनसे अपील कर रही है कि वो अपने घरवालों को बताएं कि आप सरकार ने दिल्ली में कितना विकास किया है।

author-image
Shailendra Gautam
KEJRIWAL

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः साल की शुरुआत में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता से बाहर होने के बाद जब माहौल शांत हुआ तो एक बात साफ हो गई कि पार्टी ने पूर्वांचली मतदाताओं का समर्थन खो दिया था। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग झुग्गी बस्तियों के निवासियों का एक बड़ा हिस्सा हैं। इनके दम पर ही 2015 और 2020 में आप सत्ता में पहुंची थी। चुनावों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वो भाजपा की ओर चले गए थे। यही वजह थी कि बीजेपी ने पांच पूर्वांचली बहुल सीटों पर जीत हासिल की। अब बिहार विधानसभा चुनाव से महीनों पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में अपनी शुरुआत करने की जमीन तैयार कर रही है। इसके लिए उसने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल करने की एक पुख्ता रणनीति तैयार की है।

Advertisment

बिहार में कांग्रेस व राजद से अलग राह बनाने की जुगत में आप

आप ने हाल ही में संसद के विशेष सत्र की मांग के लिए 16 अन्य इंडिया ब्लॉक घटकों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस मुद्दे पर उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अलग पत्र भेजा था। बिहार चुनाव में पार्टी ने राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। बिहार के मतदाताओं तक “दिल्ली विकास मॉडल” को पहुंचाने के लिए आप “बिहार में भी केजरीवाल” अभियान चला रही है। आप के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव इसकी अगुवाई कर रहे हैं।

दिल्ली में रह रहे लोगों से बिहार तक संदेश पहुंचाने की कोशिश

Advertisment

आप का कहना है कि बिहार के हर गांव के लोग दिल्ली में हैं। उन्होंने आप सरकार की तरफ से कराए गए विकास को देखा है। आप के पूर्वांचल में अच्छे संबंध हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार की आम जनता चाहती है कि हम चुनाव लड़ें। इसलिए हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और राज्य में संगठन को मजबूत कर रहे हैं। इसके लिए आप दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं से संपर्क कर रही है और उनसे अपील कर रही है कि वो अपने घरवालों को बताएं कि आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कितना विकास किया है।

पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती में दिल्ली सरकार की तरफ से कराई गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी इनकैश करने की योजना बना रही है, जहां कई विस्थापित लोगों ने कहा कि वो यूपी और बिहार से हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने रविवार को इलाके का दौरा किया और कहा कि पार्टी इस मामले को संसद में उठाएगी और पटना में धरना देगी। पार्टी ने एक नया नारा भी गढ़ा है  "जिन लोगों ने दिल्ली से बिहारियों को भगाया है, उस भाजपा को बिहार से बिहारी लोग भगाएंगे"। 

aap, arvind kejriwal, bihar, bihar election, 2025 election Bihar | 2025 assembly election Bihar

2025 assembly election Bihar 2025 election Bihar Bihar arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment