Advertisment

90 के दशक की बूथ कैप्चरिंग का वीडियो शेयर कर Kiren Rijiju ने साधा विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 90 के दशक की बूथ कैप्चरिंग का वीडियो शेयर कर विपक्ष पर हमला बोला। रिजिजू के हमले के बाद बिहार चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज।

author-image
Dhiraj Dhillon
KIREN RIJIJU

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्रीकिरेन रिजिजूने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्सपर 90 के दशक की बूथ कैप्चरिंग का एक वीडियो साझा कर विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया।

रिजिजू ने लिखा- देखो, तुम्हारे समय में वोट चोरी कैसे होती थी

रिजिजू ने वीडियो के साथ लिखा कि “देखो, तुम्हारे समय में वोट चोरी कैसे होती थी। सबसे बड़ा चोर चोरी के बारे में चिल्ला रहा है।” बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 1998 का है, जब बिहार मेंराजद (लालू राज)की सरकार थी। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह उस दौर में खुलेआम मतदान केंद्रों के बाहर मतपेटियों में पर्चियां डाली जाती थीं।

रिजिजू के वीडियो से उठा बड़ा सवाल

रिजिजू का यह वीडियो उस दौर की बूथ कैप्चरिंग पर बड़ा सवाल उठाता है, जब बिहार में चुनावी हिंसा और धांधली की घटनाएं आम थीं। वहीं, मौजूदा हालात में विपक्ष ने‘वोटर अधिकार यात्रा’निकालकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इस यात्रा का नेतृत्वराहुल गांधीऔरतेजस्वी यादवने किया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे और भाजपा पर लोकतंत्र से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने नीतीश को नकलची बताया था

तेजस्वी यादव ने बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘नकलची’ करार दिया था और कहा कि उनकी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। दोनों नेताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि लोग साथ देंगे तो न सिर्फ वोट चोरी रोकी जाएगी, बल्कि एक ऐसी सरकार बनाई जाएगी जो हर वर्ग की आवाज सुनेगी और युवाओं को बेहतर भविष्य देगी।

kiren rijiju | Vote Chori | video

इनपुट: IANS

video Vote Chori kiren rijiju
Advertisment
Advertisment