/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/cabinet-minister-lallan-singh-2025-08-27-16-42-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चुनाव के दौरान नेताओं पर आरोप- प्रत्यारोप आम बात है लेकिन अब जो मामला सामने आया है, वह गंभीर माना जा रहा है। दरअसल,राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। राजद के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मतदान के दिन विपक्षी मतदाताओं को घर से न निकलने दें।राजद ने अपने अधिकारी एक्स हैंडल से केंद्रीय मंत्री का वह कथित वीडियो भी जारी किया है। संबंधित वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहाँ है मरा हुआ आयोग? pic.twitter.com/BQRMQpAW3H
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 4, 2025
“केंद्रीय मंत्री ने कहा- विपक्षी वोटरों को घर से बाहर न निकलने दें”
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह एक विवादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लल्लन सिंह अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि “विपक्षी वोटरों को मतदान के दिन घर से बाहर निकलने न दें।” केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजा है।
बयान पर कांग्रेस- राजद की तीखी प्रतिक्रिया
इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस और राजद (RJD) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दोनों दलों ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम मतदाताओं को धमकाने और मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद चुनाव आयोग ने 3 नवंबर 2025 को लल्लन सिंह को नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। आयोग ने कहा है कि ऐसे बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माने जा सकते हैं। इस घटना से चुनावी माहौल में गरमी बढ़ गई है और विपक्ष ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us