/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/rajnath-singh-2025-08-18-17-12-29.jpg)
जानें कैसे राजनीति के शिकार बने देश के गौरव शुभांशु शुक्ला! राजनाथ सिंह ने जताई गहरी नाराजगी | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 18 अगस्त 2025 को लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने के मिशन पर एक खास चर्चा की। इस चर्चा में विपक्ष की भूमिका पर राजनाथ सिंह ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विपक्ष ने इस अहम और गौरवशाली चर्चा को भी राजनीति का शिकार बना लिया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा और वापसी पर एक विशेष चर्चा लोकसभा में हो रही थी। राजनाथ सिंह ने बताया कि चर्चा के दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दिया, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का व्यवहार बहुत निराशाजनक था।
Defence Minister Rajnath Singh tweets, "Today, during a special discussion in the Lok Sabha on the journey of Group Captain Shubhanshu Shukla of the Indian Air Force and ISRO mission pilot to the International Space Station (ISS) and his subsequent return, the manner in which the… pic.twitter.com/HzWmedP6Ba
— ANI (@ANI) August 18, 2025
विज्ञान के गौरव पर भी राजनीति क्यों?
भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में नए आयाम छू रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष इस चर्चा में हिस्सा ले सकता था। वह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए रचनात्मक समीक्षा, आलोचना और सुझाव दे सकता था, लेकिन उसने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के वैज्ञानिक और रणनीतिक नजरिए के लिए अंतरिक्ष जैसे विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन विषयों को कम से कम पक्षपातपूर्ण राजनीति से ऊपर रखना चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है कि क्या देश के गौरव और वैज्ञानिक उपलब्धियों को भी राजनीतिक खींचतान से ऊपर नहीं रखा जा सकता? राजनाथ सिंह का ट्वीट विपक्ष पर सीधा हमला है। उनका मानना है कि विपक्ष ने एक ऐसे विषय पर भी राजनीति कर दी जिस पर देश को एकजुट होकर गर्व करना चाहिए था।
इस घटना से यह सवाल उठता है कि क्या राजनीति हर उपलब्धि पर हावी हो जाएगी? या फिर एक दिन ऐसा भी आएगा जब हमारे वैज्ञानिक और ऐतिहासिक गौरव को राजनीति से परे रखा जाएगा?
Rajnath Singh On ISRO | Shubhanshu Shukla Mission | Space Over Politics | LokSabha Uproar not present