Advertisment

लोकसभा में हंगामा: स्पीकर ओम बिड़ला की चेतावनी, कहा- संपत्ति नष्ट की तो होगी सख्त कार्रवाई

लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने सांसदों को सरकार की संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है। संपत्ति नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
OM BIRLA

OM BIRLA Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने SIR और अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया। इस बीच, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नारेबाजी और संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है। बता दें कि एसआईआर के सवाल को लेकर विपक्ष हमलावर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है।

ओम बिडला ने कहा- पूरे जोर से पूछें सवाल 

ओम बिड़ला ने कहा- अगर आप उसी जोर से सवाल पूछें, जिस जोर से नारेबाजी कर रहे हैं, तो यह देश की जनता के लिए फायदेमंद होगा। जनता ने आपको सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है। मैं आपसे अनुरोध और चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति नष्ट करने का विशेषाधिकार नहीं है। अगर आपने ऐसा किया, तो मुझे कठोर निर्णय लेने होंगे और देश की जनता आपको देखेगी।

दोपहर 12 बजे तक लोकसभा स्थगित

स्पीकर ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में पहले भी कई विधानसभा सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उन्होंने दोबारा चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें। लगातार शोर-शराबा और नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही को आज दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।  Loksabha Hungama | parliament | Congress on SIR Bihar | election commission bihar sir|

Advertisment
Loksabha Hungama parliament SIR Congress on SIR Bihar election commission bihar sir
Advertisment
Advertisment