/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/mamata-banerjee-and-amit-malviya-2025-08-22-17-27-31.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कोलकाता/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मेट्रो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्स पर पोस्ट कर अपने पुराने रेल मंत्री कार्यकाल को याद किया है। उन्होंने कहा- आज मुझे नॉस्टैल्जिक हो जाने दीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- जनता सब जानती है।
बोलीं- सीएम बनने के बाद भी किया सहयोग
पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कोलकाता मेट्रो के लिए कई कॉरिडोर की योजना बनाई, ब्लूप्रिंट तैयार किए, फंड की व्यवस्था की और शहर के अलग-अलग हिस्सों (जोक, गड़िया, एयरपोर्ट, सेक्टर-5 आदि) को जोड़ने वाली मेट्रो ग्रिड का खाका खींचा। ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन में सहयोग किया। राज्य सरकार की ओर से फ्री जमीन उपलब्ध कराना, सड़कों का निर्माण करना, विस्थापित लोगों का पुनर्वास कराना और बाधाओं को दूर करना उनकी जिम्मेदारी रही। ममता ने कहा कि रेल मंत्री के तौर पर जो योजना बनाई थी, उसका परिणाम मुख्यमंत्री रहते हुए देखने को मिला।उन्होंने ट्वीट में लिखा – “मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना मेरे लिए एक लंबा सफर रहा है। आज मुझे थोड़ा नॉस्टैल्जिक (बीते वक्त में खो जाना) होने दीजिए।”
अमित मालवीय का पलटवार
ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर भाजपा नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “15 साल से मुख्यमंत्री रहते हुए ममता बनर्जी का इस तरह पुरानी यादों में खोना हास्यास्पद है। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में मेट्रो के अहम सेक्शन का उद्घाटन कर रहे हैं, उस दिन ममता खुद को श्रेय लेने में जुटी हैं।”मालवीय ने आरोप लगाया कि अगर ममता वास्तव में इन प्रोजेक्ट्स को लेकर गंभीर होतीं तो इन्हें वर्षों पहले पूरा कराया जा सकता था। “सहयोग के बजाय उनकी सरकार ने लगातार देरी की। अब लोगों से माफी मांगने की बजाय वह खुद की प्रशंसा करने में लगी हैं। बंगाल की जनता सच्चाई जानती है।”
For a sitting Chief Minister of 15 years to indulge in nostalgia on the very day Prime Minister Modi is in Kolkata to inaugurate critical sections of the Metro is laughable.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2025
Had she truly cared, these projects would have been delivered much earlier. Instead, her administration… https://t.co/BMyHkiYR6j
cm mamata banerjee | bjp on mamata banerjee | Amit Malviya statement
Advertisment