/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-2025-08-26-20-57-40.jpg)
बर्धमान में एक कार्यक्रम को संबोधित करतीं ममता बनर्जी। एक्स
बर्धमान,वाईबीएन डेस्क।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है, "पूरी दुनिया बंगाल के छात्रों की प्रतिभा, बंगाल के शिक्षकों की प्रतिभा को सलाम करती है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरातियों को भगा दिया, लेकिन वे बंगाल की प्रतिभा को नहीं भगा सकते, क्योंकि उनके बिना हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड, कोलंबिया, सैन फ्रांसिस्को जैसी जगहें नहीं चल सकतीं।" हाल ही में प्रधानमंत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि केंद्र जितना धन भेजता है, वह नीचे तक नहीं पहुंचता है।
#WATCH | बर्धमान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "चुनाव आयोग को मैं बहुत प्रणाम, बहुत सलाम करती हूं कि कृप्या करके भाजपा के लॉलीपॉप न हों, नहीं तो देश के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
(सोर्स: ममता बनर्जी सोशल मीडिया पेज) pic.twitter.com/ZWGIP8Y9tu
जैसे में पीएम कुर्सी का सम्मान करती हूं, मोदी का सम्मान करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन जैसे मैं उनकी कुर्सी का सम्मान करती हूं वैसे ही उन्हें भी हमारी कुर्सी का सम्मान करना चाहिए। वे ऐसा क्यों कहेंगे कि बंगाल में सब 'चोर' है इसलिए मैंने पैसा रोक दिया, उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा 'चोर' है, महाराष्ट्र और बिहार में आपकी डबल इंजन सरकार सबसे बड़ी 'चोर' है।"
#WATCH | बर्धमान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, आपने बनाया। अगर हमारी भाषा एक है, तो हम क्या कर सकते हैं? बांग्ला एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
(सोर्स: ममता बनर्जी सोशल मीडिया पेज) pic.twitter.com/HN0iRwDxPM
बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, आपने बनाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, आपने बनाया। अगर हमारी भाषा एक है, तो हम क्या कर सकते हैं? बांग्ला एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है...। " पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "चुनाव आयोग को मैं बहुत प्रणाम, बहुत सलाम करती हूं कि कृप्या करके भाजपा के लॉलीपॉप न हों, नहीं तो देश के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।" Mamata Banerjee statement | Mamata slams Trump | Indian politics news