Advertisment

ममता ने दी पीएम को चुनौती - हिम्‍मत है तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल में गुरुवार को पहली बार सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के हमले से आहत राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कड़े प्रहार किए।

author-image
Narendra Aniket
एडिट
Mamta
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार जाने से पहले पश्चिम बंगाल के दौरे में राज्‍य की ममता बनर्जी सरकार की जमकर घेराबंदी की। भ्रष्‍टाचार और राज्‍य में हुए दंगे को लेकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया। प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों से बौखलाई पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्‍मत है तो कल चुनाव में उतरें हम तैयार हैं। ममता ने आरोप लगाया कि विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले चुनावों को ध्‍यान में रख कर सैन्‍य अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा।

जब आतंकवाद पर साथ है तो बंगाल की आलोचना उचित नहीं

मुख्‍यमंत्री ममता ने कहा कि ऐसे समय में जब आतंकवाद के मुद्दे पर हम केंद्र के साथ खड़े हैं, प्रधानमंत्री को बंगाल की आलोचना करना शोभा नहीं देता। विदेश गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में उनके प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं और आतंकवाद पर देश का पक्ष रख रहे हैं। ममता ने कहा, 'मोदी जी ने आ जो कुछ कहा उसे सुनकर हम न केवल स्‍तब्‍ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं।'


आपरेशन बंगाल करेंगे तो राज्‍य आपकी चुनौती स्‍वीकार करने के लिए तैयार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, '...उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह। मैं उन्हें चुनौती देती हूं - अगर उनमें हिम्मत है, तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है। लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है। आपको समय याद रखना चाहिए। ...आप सरकार (बंगाल में) की आलोचना कर रहे हैं, जो आपको पूरा समर्थन दे रही है, देश की रक्षा कर रही है। आप सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और आप इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं।

भाजपा जुमला पार्टी

मुख्‍यमंत्री ममता ने भाजपा को जुमला पार्टी कहा। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने कहा कि यह पार्टी हर चीज का राजनीतिककरण करती है। ममता ने कहा, 'भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण करना चाहते हैं.... वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं। इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता....' 

भाजपा ने कहा, ममता ने सशस्‍त्र बलों के साहस का मजाक उड़ाया

Advertisment

ममता के हमलों के उत्‍तर में भाजपा ने भी उन्‍हें आड़े हाथ लिया है। पार्टी प्रवक्‍ता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी ने अब ऑपरेशन सिंदूर को महज 'सिंदूर का धंधा' बताकर खारिज कर दिया है। यह उनका असली चेहरा है। यह बलिदान, देशभक्ति और हमारे सशस्त्र बलों के साहस का मजाक उड़ाना है।

केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं ममता

भाजपा प्रवकत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेजोड़ समर्पण और संकल्प के साथ भारत की रक्षा की है। फिर भी, केवल वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित ममता बनर्जी भारत की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा में किए गए शौर्य और बलिदान को कम आंकने का विकल्प चुनती हैं। इतिहास याद रखेगा कि कौन देश के साथ खड़ा था- और किसने उसके नायकों का मजाक उड़ाया।

Advertisment
Advertisment