Advertisment

कोई भाजपा के लिए काम करता है तो उसे कहेंगे दलाली करना, चुनाव आयोग पर ममता का निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "क्या 'जन-गण-मन' एक बंगाली ने नहीं गाया था?... वे बंगालियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रहे हैं। घुसपैठ के सवाल पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, सीमा पर किसका नियंत्रण है? गृह मंत्री कौन है?

author-image
Mukesh Pandit
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा, "क्या 'जन-गण-मन' एक बंगाली ने नहीं गाया था?... वे बंगालियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रहे हैं। घुसपैठ के सवाल पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, सीमा पर किसका नियंत्रण है?  गृह मंत्री कौन है? इनके हाथ में  CISF और CRPF है, अगर कोई हवाई जहाज से आता है, तब भी केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इसकी जानकारी होती है... चुनाव नज़दीक आते ही वे नाम हटा रहे हैं। ममता ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।

Advertisment

चुनाव आयोग किसी का एजेंट बनकर काम नहीं करे

ममता ने हुंकार भरते हुए कहा कि चुनाव आयोग है, और मैं उसका अनादर नहीं करती हूं। लेकिन अगर कोई भाजपा के लिए काम करता है, तो हम उसे कहेंगे कि दलाली मत करना। उन्होंने बिहार में 30.5 लाख मतदाताओं को हटा दिया। इसी तरह उन्होंने महाराष्ट्र और दिल्ली में जीत हासिल की। वे बिहार के लिए भी यही योजना बना रहे हैं। वे बंगाल में भी ऐसा ही करना चाहते हैं, लेकिन हम इंच-इंच लड़ेंगे..."

Advertisment

बिहार में चुनाव आयोग की कारवाई एकदम सही : सुवेंदु

उधर,  पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हम भाजपा विधायकों और भाजपा नेताओं के साथ यहां (चुनाव आयोग कार्यालय) मार्च करके आए। बिहार में जो चल रहा है, वह यहां भी होना चाहिए। लाखों रोहिंग्या मुसलमानों के नाम यहां की मतदाता सूची में हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए...यह बंगालियों या बंगाली भाषा का सवाल नहीं है। यह देशहित का सवाल है। बंगाल की रक्षा करनी है...चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को हटाएगा और गुंडों को जेल में डालेगा...ममता बनर्जी को इस बार खुला मैदान नहीं मिलेगा।"

Mamata Banerjee Mamata Banerjee Attack Mamata Banerjee latest Election Commission Row Mamata on Election Commission Political War of Words
Advertisment
Advertisment