Advertisment

'वोट चोरी' के मुद्दे से घबराई क्यों है भाजपा? मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का प्रहार

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्‍वालियर में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने सवाल किया कि 'वोट चोरी' का जवाब चुनाव आयोग के बदले भाजपा क्‍यों दे रही है। 

author-image
YBN News
Jtu patwari

ग्वालियर,आईएएनएस। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्‍वालियर में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने सवाल किया कि 'वोट चोरी' का जवाब चुनाव आयोग के बदले भाजपा क्‍यों दे रही है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत जगह-जगह वोट चोरी को लेकर रैलियां हो रही हैं। इस रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम परिवार के लोग सम्मिलित हो रहे हैं।

देश में वोट के अधिकार का विश्वास है

जीतू पटवारी ने कहा कि यह सवाल है कि देश में वोट के अधिकार का विश्वास है, अगर वही समाप्त हो गया तो फिर लोकतंत्र बचेगा कैसे? यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। राहुल गांधी ने देश की सेवा का मुद्दा उठाया है। इस मामले में चुनाव आयोग के बदले पीएम मोदी और भाजपा इसका जवाब देती है।

देश का आम नागरिक सवाल पूछेगा ही

सवाल यह है कि जब सरकार वोट चोरी से बनी है तो देश का आम नागरिक सवाल पूछेगा ही, ताकि आगे ऐसा न हो। ऐसे में भाजपा घबराई क्यों है? भाजपा के लोग पीड़ित और दुखी क्यों हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछो वोट चोरी से बने कि नहीं बने। चुनाव के दौरान अराजकता हुई या नहीं? प्रशासन का दुरुपयोग किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो साक्ष्‍य दिए हैं, इसका जवाब भाजपा के पास है क्या?

डाका डालेंगे और विपक्ष और देश का नागरिक बोले भी नहीं

उन्‍होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर युवाओं को भड़काने के भाजपा के आरोप पर कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, किसानों की आय, गरीबी दूर भगाने, भ्रष्टाचार मिटाने का नैरेटिव बनाया था, वह पूरा नहीं हुआ। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार काम कुछ करेगी नहीं। निर्वाचन आयोग को साध लेंगे, क्राइम करेंगे, लोगों के वोट अधिकार पर डाका डालेंगे और विपक्ष और देश का नागरिक बोले भी न।

Advertisment

कमलेश्वर पटेल के पार्टी में गुटबाजी पर दिए गए बयान को सही ठहराते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि कमलेश्वर पटेल ने क्या गलत कहा है। पार्टी में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। सब नेताओं की चिंता रहती हैं। यह तो सही बात है। Congress BJP clash | BRS vs Congress BJP | Congress BJP | Congress BJP Controversy 

Congress BJP Controversy Congress BJP BRS vs Congress BJP Congress BJP clash
Advertisment
Advertisment