Advertisment

NDA Meeting: एनडीए ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया

एनडीए ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने का अधिकार पीएम मोदी और जेपी नडुा को दिया। सर्वसम्मति से लिया गया यह फैसला भाजपा और सहयोगी दलों की बैठक में हुआ।

author-image
Dhiraj Dhillon
NDA Meeting Flie photo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंप दिया है। यह निर्णय गुरुवार को एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। यह बैठक आगामी राजनीतिक रणनीति, संसद सत्र और चुनावी तैयारियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में केंद्र सरकार की नीति-निर्माण, सहयोगी दलों के बीच तालमेल और विभिन्न राज्यों की जमीनी रिपोर्ट पर चर्चा चल रही है।

एनडीए की एकजुटता और नेतृत्व में विश्वास का प्रतीक

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि यह निर्णय एनडीए की एकजुटता और नेतृत्व में विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा ही उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशी का चयन करेंगे। इससे पहले संसद भवन परिसर में एनडीए घटक दलों की एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जदयू के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

विपक्ष भी बना रहा रणनीति

गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, गठबंधन नेताओं के साथ रात्रिभोज बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव और विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भविष्य की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बता दें कि 14 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी मुख्य तिथियां

नामांकन की आखिरी तारीख: 21 अगस्त 2025
चुनाव की संभावित तिथि: अगस्त के अंतिम सप्ताह
उम्मीदवारों की घोषणा: अगले सप्ताह संभावित
Advertisment

amit shah | rajnath singh | JP Nadda | kiren rijiju

nda kiren rijiju JP Nadda rajnath singh amit shah
Advertisment
Advertisment