Advertisment

NDA vs INDIA: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी एआईएमआईएम

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 72 घंटे से भी कम समयबचा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में चुनाव को लेकर काफी तेज हलचलें हैं। हालांकि नंबरों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित माना जाना रहा है।

author-image
Mukesh Pandit
_Sudharshan reddi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 72 घंटे से भी कम समयबचा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में चुनाव को लेकर काफी तेज हलचलें हैं। हालांकि नंबरों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को सुनिश्चित माना जाना रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को अपनी पार्टी का समर्थन देने का शनिवार को ऐलान किया। 

"तेलंगाना सीएमओ" ने उनसे बात की 

ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "तेलंगाना सीएमओ" ने उनसे बात की और नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना सीएमओ ने आज मुझसे बात की और अनुरोध किया कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव में न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें। एआईएमआईएम न्यायमूर्ति रेड्डी को अपना समर्थन देगी जो हैदराबाद के हैं और सम्मानित न्यायविद हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ओवैसी लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

ओवैसी ने सुदर्शन रेड्डी को दी शुभकामनाएं

सांसद ओवैसी ने पोस्ट में लिखा कि न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी हैदराबादी हैं और एक न्यायविद के रूप में उनकी पहचान है. मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं. ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना से जुड़े होने के नाते उनका समर्थन करना हमारे लिए गर्व की बात है.

इंडिया गठबंधन ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

बता दें कि इंडिया गठबंधन ने न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जहां वे एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. रेड्डी को ओवैसी का समर्थन तेलंगाना की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है. AIMIM के समर्थन से न्यायमूर्ति रेड्डी की स्थिति मजबूत हो सकती है।

संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र की रक्षा

Advertisment

ओवैसी ने सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र की रक्षा उनके करियर का आधार रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह फैसला पार्टी के सिद्धांतों और क्षेत्रीय पहचान को भी दर्शाता है. उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य सियासी हलकों से भी ओवैसी के समर्थन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। Vice President candidate BJP | Vice President Candidate | India Vice President 2025 | CP Radhakrishnan Vice President : NDA vs INDIA alliance 

CP Radhakrishnan Vice President India Vice President 2025 Vice President Candidate Vice President candidate BJP NDA vs INDIA alliance
Advertisment
Advertisment