Advertisment

संविधान से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्दों को कोई भी नेता नहीं हटा सकता : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना में ऐसी सरकार थी, जिसके पास बहुत सारा पैसा था। वे कहते थे कि राज्य में केसीआर के अलावा किसी और की सरकार नहीं बनेगी। आपने ऐसे लोगों को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाई और तेलंगाना में पार्टी को मजबूत किया।

author-image
Mukesh Pandit
Mallikarjun Kharge
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हैदराबाद, आईएएनएस। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ काम किया, जिससे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी। इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना में ऐसी सरकार थी, जिसके पास बहुत सारा पैसा था। वे कहते थे कि राज्य में केसीआर के अलावा किसी और की सरकार नहीं बनेगी। आपने ऐसे लोगों को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाई और तेलंगाना में पार्टी को मजबूत किया।

Advertisment

पीएम मोदी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हैदराबाद में बहुत सारे पब्लिक इंस्टिट्यूशन बनाए। केंद्र सरकार ने 50 इंस्टिट्यूशन और बड़े-बड़े कारखाने यहां बनाए। ये सभी कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से 15-15 लाख रुपए देने, हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया, सिर्फ झूठ बोला। जनता को झूठ बोलकर भाजपा सत्ता में आई।

हमें ट्रंप की जरूरत नहीं है

Advertisment

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे, जिसमें विपक्ष ने उनका पूरा साथ दिया, लेकिन इन्होंने कुछ भी नहीं किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान और हिंदुस्तान का युद्ध खत्म किया, लेकिन पीएम मोदी इस बात पर चुप हैं। हमें ट्रंप की जरूरत नहीं है। हम मजबूत हैं और लड़ने के लिए तैयार हैं। जैसे इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, हम भी कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातों के अलावा कुछ नहीं करते।

कोई भी नेता इस शब्द को नहीं निकाल सकता

खड़गे ने कहा, "आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले कहते हैं कि हमें संविधान से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटा देना चाहिए। मैं पीएम मोदी, अमित शाह या भाजपा-आरएसएस को चैलेंज करता हूं कि कोई भी नेता इस शब्द को नहीं निकाल सकता। मैं भाजपा के पार्टी के संविधान की चार लाइन सुनाना चाहता हूं - 'पार्टी भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आधुनिक, प्रगतिशील और प्रबुद्ध दृष्टिकोण वाला हो और जो भारत की प्राचीन संस्कृति, मूल्यों और गर्व से प्रेरणा लेता हो। पार्टी कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान और समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखेगी एवं भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखेगी'। पीएम मोदी, अगर आपको सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म शब्द से नफरत है तो ये भाजपा के संविधान में क्यों लिखे हैं?"

Advertisment

हमेशा माफी मांगना ही इनका काम 

उन्होंने कहा कि हम देश के लिए लड़ने और जान देने के लिए तैयार हैं। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, इन सबने देश के लिए जान दे दी, लेकिन आरएसएस-भाजपा के किसी आदमी ने देश के लिए जान नहीं दी। इन लोगों ने आजादी के वक्त न कोई काम किया, न अब कर रहे हैं। हमेशा माफी मांगना ही इनका काम रहा है। ये बहादुरी की बात करते हैं और फिर घर में चुपचाप बैठ जाते हैं। इंदिरा गांधी ऐसी नहीं थीं। अमेरिका से सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी नहीं डरीं। उन्होंने कहा - "आने दो जो भी आ रहा है, मैं बांग्लादेश को आजाद करा कर रहूंगी।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से आज सब हमारे दुश्मन बने हुए हैं। एक तरफ चीन है, दूसरी तरफ पाकिस्तान। हालात ऐसे हैं कि अब नेपाल भी हमसे दूर हो रहा है। हर देश हमसे दूरी बना रहा है और नरेंद्र मोदी क्या कर रहे हैं? "कोई टोपी पहनाता है, पहन लेते हैं, कोई गले में सिक्का डालता है, डलवा लेते हैं"। वह इसी में खुश हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment