Advertisment

Congress ने जारी किया व्हिप, आज इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष और सरकार होंगे आमने-सामने

संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जयशंकर रखेंगे सरकार का पक्ष।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mallikarjun Kharge
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एक सप्ताह तक संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के बाद आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। इस बहस के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी सांसदों को तीन दिवसीय व्हिप जारी किया है, जिसमें सोमवार से बुधवार तक सदन में अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश दिया गया है। बता दें कि कल (मंगलवार) को इसी मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा होनी है। दोनों सदनों में चर्चा के लिए 16-16 घंटे का समय तय किया गया है। बहस के दौरान विपक्ष खुफिया चूक और डिप्लोमेसी को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकता है।

गौरव गोगोई कर सकते हैं विपक्ष की अगुवाई

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई आज लोकसभा में विपक्ष की ओर से बहस की अगुवाई करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप संभव

Advertisment
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में सरकार का पक्ष रखेंगे। साथ ही इस बात के संकेत मिले हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आतंकवाद पर सरकार के रुख को स्पष्ट करने के लिए चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

सत्र का पहला सप्ताह रहा हंगामेदार

मानसून सत्र का पहला सप्ताह विपक्ष के विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ गया। अब विपक्ष ने रणनीति बदलते हुए चर्चा के जरिए सरकार को घेरने की योजना बनाई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेता सरकार पर हमलावर रुख अपना सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी थी कि सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में इन दोनों मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्ष सहमत हो गया है। दोनों सदनों में 16 घंटे की लंबी बहस होगी, जो सामान्य समय से बहुत अधिक है।
Advertisment

राजग के 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भी होंगे सक्रिय

भाजपा के अलावा राजग की ओर से अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी, निशिकांत दुबे जैसे नेताओं के साथ-साथ उन 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हिस्सा लेंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए 30 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। इनमें श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), संजय झा (जेडीयू) और हरीश बालयोगी (टीडीपी) शामिल हैं।

क्या शशि थरूर होंगे कांग्रेस की आवाज़?

Advertisment
इस बहस में एक अहम सवाल यह है कि क्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी पार्टी की ओर से बोलने का मौका मिलेगा। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका समेत अन्य देशों में भारत का पक्ष रखने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था और सरकार की कार्रवाई की सराहना की थी। दौरे लौटने के बाद भी शशि थरूर पार्टी लाइन से अलग चलते दिखते रहे हैं, इससे उनके और पार्टी के बीच मतभेद सामने आए थे।

SHASHI THAROOR CONGRESS LEADER

खुफिया चूक और ट्रंप के बयान पर भी विपक्ष हमलावर

विपक्ष सरकार को 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में खुफिया विफलता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित संघर्ष विराम प्रस्ताव पर घेरने की तैयारी में है। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे।
sansad | lok sabha monsoon session | indian parliament monsoon session | Monsoon Session 2025 | Parliament Monsoon Session
sansad Monsoon Session 2025 Parliament Monsoon Session indian parliament monsoon session lok sabha monsoon session
Advertisment
Advertisment