/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/pm-modi-in-purnia-2025-09-15-21-53-18.jpg)
पूर्णिया (बिहार), वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया की जनसभा में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस की केरल इकाई के अब डिलीट किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी दल बिहार का अपमान कर रहे हैं। इस पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि जब भी बिहार आगे बढ़ता है, ये लोग उसका मजाक उड़ाने और अपमान करने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा- आपने देखा होगा कि आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से की। यह बिहार से नफरत दिखाता है।
₹36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि राज्य में रेलवे इंजन विदेशों तक निर्यात हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ₹36,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना शामिल है।
जनता को GST में बड़ी राहत
पीएम मोदी ने एलान किया कि 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से कई जरूरी सामानों पर GST में बड़ी कटौती होगी। उन्होंने कहा कि सरकार त्योहारों से पहले गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दे रही है।टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी और खाद्य पदार्थ से लेकर बच्चों की पढ़ाई का सामान होगा भी किफायती होगा। कॉपियां, किताबें और स्टेशनरी के साथ ही बच्चों के कपड़े और जूते भी सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मेरी माताओं और बहनों के लिए यह खास राहत है। GST कटौती से रसोई और घर के खर्च में बड़ी बचत होगी।
पूर्णिया में मुझे आशीर्वाद देने अपार संख्या में आए अपने परिवारजनों को देखकर भावविभोर हूं। इस अपनत्व और स्नेह के लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन! pic.twitter.com/8rFHfPGl7w
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2025
विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, जनता की नहीं। उन्होंने कहा- मोदी के लिए आप सभी ही परिवार हैं। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। Bihar | pm modi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us