Advertisment

Politics: पीएम मोदी की चीन यात्रा पर विपक्ष का हमला, जानें कांग्रेस और AAP ने क्या कहा?

कांग्रेस और आप नेताओ ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर किया कटाक्ष। जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया, जबकि आप सांसद संजय सिंह ने 40 लाख करोड़ का व्यापार देने और गलवान घाटी में सैनिकों की कुर्बानी भुलाने का आरोप लगाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sanjay Singh and Jairam Ramesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ने मोदी पर चीन के प्रति नरम रुख अपनाने और गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के सम्मान की अनदेखी का आरोप लगाया है।

“चीन ने पाक का साथ दिया, मोदी निभा रहे दोस्ती”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश  ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया और उसे लाइव अपडेट भी दिया। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी चीन से दोस्ती निभा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि "गलवान घाटी में चीनी आक्रामकता से हमारे 20 जवान शहीद हो गए, लेकिन 19 जून 2020 को मोदी ने चीन को क्लीन चिट दे दी। अब वही मोदी मुस्कुराते हुए शी जिनपिंग से हाथ मिला रहे हैं।

सीमा पर यथास्थिति बहाल कराने में नाकामी का आरोप

कांग्रेस ने  कहा कि सेना प्रमुख ने चीन के साथ सीमा पर यथास्थिति की बहाली की मांग की थी, लेकिन मोदी सरकार इस हासिल करने में विफल रही, उल्टे चीन की आक्रामकता को वैद्यता दे दी। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चीन यारलुंग त्सांगपो पर विशाल जल विद्युत परियोजना बना रहा है, जिससे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार चुप है। वहीं, चीनी आयात के कारण भारत की एमएसएमई इकाइयां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, फिर भी मोदी सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

“चीन को व्यापार दिया, बदले में धोखा और गद्दारी मिली”

वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन को 40 लाख करोड़ का व्यापार दिया, लेकिन बदले में चीन ने सिर्फ धोखा और गद्दारी दी। उन्होंने कहा कि "भारत के पीठ में छुरा घोंपने वाले चीन से सावधान रहने की जरूरत है। आप सांसद ने कहा- मोदी जी अहमदाबाद मेंशी जिनपिंग को झूला झुलाया, लेकिन चीन ने हमें केवल धोखा और विश्वासघात दिया। गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हो गए, और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को हथियार तक दे दिए। विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के बहाने चीन से रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सैनिकों की कुर्बानियों को भी भुला दिया।

aap | sanjay singh | Jairam Ramesh | Pm Modi China Visit

Pm Modi China Visit Jairam Ramesh sanjay singh aap
Advertisment
Advertisment