/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/YOXwh1fTEYFTIHEWDh8h.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बिहार के मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी नेताओं की आपत्तियों में अब शिवसेना (UBT) की भी आवाज शामिल हो गई है। |SIR को लेकर सामने आए प्रियंका चतुर्वेदी के बयान ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित नामों में से रामनाथ ठाकुर को लेकर दिए गए बयान से सियासत को गर्म कर दिया है। दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार में चल रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन (SIR) प्रक्रिया पर सवालों की बौछार कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया मतदाताओं में भरोसा बढ़ाने के बजाय अधिक संदेह और भ्रम पैदा कर रही है। शिवसेना नेता इस पूरी प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताते हुए चुनाव आयोग और सरकार पर बड़ा हमला किया है।
“कई परिवारों के पास मांगे गए दस्तावेज ही नहीं हैं”
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- SIR जिस तरीके से चलाई जा रही है, उससे सवाल खड़े हो रहे हैं। बार-बार ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो लोगों के पास उपलब्ध नहीं हैं। कई परिवारों के पास वैध नागरिकता साबित करने वाले कागज़ ही नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी सुझाव दिया था कि और दस्तावेजों को मान्यता दी जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे भी नकार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने कम समय में इस प्रक्रिया को पूरा करना और हजारों मतदाताओं के नाम काट देना आखिर किस मंशा से हो रहा है? साथ ही यह भी पूछा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन मतदाताओं का क्या हुआ, क्या उनके नामों का दुरुपयोग किया गया?
तेजस्वी यादव के सवाल बिल्कुल जायज
प्रियंका चतुर्वेदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों को पूरी तरह सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा- हम तेजस्वी यादव के विरोध प्रदर्शन और सवालों का समर्थन करते हैं। SIR प्रक्रिया भाजपा के इशारे पर चलाई जा रही है, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
#WATCH | Delhi: On SIR, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "The way SIR has been conducted has raised more questions than reassure of the voters of Bihar. Repeatedly asking for documents that are difficult to procure, and many families don't have them. Even the SC… pic.twitter.com/JNM52HoN3H
— ANI (@ANI) July 24, 2025
रामनाथ ठाकुर की उपराष्ट्रपति पद पर संभावित नियुक्ति पर प्रतिक्रिया
जब पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अफवाहों पर सवाल किया गया, तो प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- यह हमेशा ‘सूत्रों के हवाले से’ क्यों कहा जाता है? यदि भाजपा ने तय कर लिया है कि किसे उपराष्ट्रपति बनाना है, तो खुलकर सामने क्यों नहीं आते? यदि वह रामनाथ ठाकुर हैं, तो यह स्पष्ट है कि बिहार चुनाव नजदीक आने की वजह से यह फैसला लिया जा रहा है।
Shivsena | Voter List Revision | Voter List Revision Issue | Voter List Controversy