Advertisment

सवाल था बीजेपी की अध्यक्षी को लेकर, शिवराज को याद आए अर्जुन

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे कृषि मंत्रालय सौंपा है। खेती मेरे रोम-रोम में बसती है। अर्जुन का निशाना चिड़िया की आंख थी मेरा मेरे किसान हैं।

author-image
Shailendra Gautam
शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन ब्यूरोः केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम अगले भाजपा अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में चर्चा में है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद से इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस मुद्दे पर वो सीधे तौर पर जवाब देने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान किसानों पर है। इस दौरान उन्होंने महाभारत की एक घटना का जिक्र भी किया।

बोले- जैसे अर्जुन के मन में चिड़िया की आंख, मेरे मन में किसान

मंगलवार को ग्वालियर में भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मैं कृषि मंत्री हूं और मेरी एकमात्र भक्ति किसानों के प्रति है। जब ज्यादा कुरेदा गया तो शिवराज सिंह चौहान ने महाभारत का जिक्र कर कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंपा है। खेती मेरे रोम-रोम में बसती है। किसान मेरी हर सांस में बसते हैं। अर्जुन की तरह मेरा निशाना चिड़िया की आंख पर है। मेरा लक्ष्य उत्पादन बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना और किसानों की आय बढ़ाना है। जैसे अर्जुन का निशाना चिड़िया की आंख थी मेरा मेरे किसान हैं।

भागवत से की थी 45 मिनट तक मुलाकात

चौहान ने कहा कि उन्होंने अपनी वर्तमान भूमिका से आगे कुछ नहीं सोचा है। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोचा है, न ही किसी ने मुझसे ऐसा करने को कहा है। किसानों की सेवा मेरे लिए पूजा है और मैं इस पूजा को जारी रखना चाहता हूं। हालांकि शिवराज सिंह के नाम की चर्चा तब सरगर्म हुई जब 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की सोमवार को मोहन भागवत के साथ लगभग 45 मिनट तक बैठक चली। उसके बाद कयासबाजी शुरू हो गई कि वह बीजेपी के शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। 

2024 के बाद से भागवत बीजेपी अध्यक्ष को लेकर संजीदा

हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है। फिलहाल बीजेपी पर मोदी-शाह का वर्चस्व है। कोई उनकी बात को टालने की जुर्रत भी नहीं कर सकता। उन्होंने जेपी नड्डा को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया है। लेकिन 2024 के आम चुनाव में औसत प्रदर्शन के बाद आरएसएस बीजेपी अध्यक्ष को लेकर संजीदा होता दिखा है। मोहन भागवत कई बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। हर बार मुद्दा बीजेपी अध्यक्ष ही होता है। लेकिन मोदी-शाह फिलहाल उनकी बात मानने के मूड में नहीं दिख रहे। यही वजह है कि भागवत की लाख कोशिश के बावजूद कोई हल नहीं निकल पा रहा है। अभी तक केवल संभावित उम्मीदवार ही सामने हैं। 

Shivraj Singh Chouhan, BJP President, Mohan Bhagwat, BJP

shivraj Shivraj Singh Chouhan shivraj singh
Advertisment
Advertisment