/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/rahul-gandhi-capagin-2025-11-07-08-30-09.jpg)
बिहार में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी। फाइल फोटो
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार से ऐसी खबरें आ रही हैं जो वोट चोरी के सबूतों को पुख्ता करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लोकतंत्र की हत्या के मुख्य दोषी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और दो निर्वाचन आयुक्त हैं, जो संविधान के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं।
बिहार के कोने-कोने से वोट चोरी की खबरें
गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि अन्य राज्यों के चुनावों में मतदान करने वाले कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिहार में भी मतदान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, भारत के मेरे युवा और जेन जेड साथियों, कल ही मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा भी की थी, ताकि जनता को एसआईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके। आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मज़बूत कर रहे हैं।
भारत के मेरे युवा और Gen Z साथियों,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2025
कल ही मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया।
कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी की थी, ताकि जनता को SIR के माध्यम से बड़े पैमाने पर… https://t.co/YZnnRU0Aov
मतदान केंद्रों पर वोट देने से रोका गया
एक्स पर पोस्ट में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पहले ही लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे, अब मतदान केंद्रों पर भी लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वहीं, भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता, जिन्होंने दूसरे प्रदेशों के चुनावों में वोट डाला था, आज बिहार में भी वोट दे रहे हैं। याद रखिए, जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वह कभी युवाओं, ‘जेन जेड’ और आम लोगों के हित में काम नहीं करती।’’
गांधी ने आरोप लगाया, और जान लीजिए, आपके लोकतंत्र की इस हत्या के मुख्य ज़िम्मेदार हैं: ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी। ये निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं, लेकिन वे संविधान और लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। जिन्हें बनाया गया था मताधिकार का पहरेदार, वही बन गए हैं आपके भविष्य की चोरी में साझेदार।
: Congress | Bihar Congress | bihar election 2025 | bihar election | rahul gandhi | ECI vs Rahul Gandhi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us