/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/rahul-gandhi-vs-election-2025-08-08-13-08-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी ' मामले को लेकर दो-दो हाथ करने की ठान ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। इस बीच सूत्रों के हवाले से इलेक्शन कमीशन ने एक बार फिर राहुल पर हमला बोला है और कहा है कि वो नियमों के अनुसार स्पष्ट घोषणा (Declaration) और शपथ पत्र प्रस्तुत करें या फिर अपने झूठे और भ्रामक आरोपों के लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगें।
वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2025
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।
चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है - पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट… pic.twitter.com/BIahCz2YBb
आर-पार के मूड में राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है, पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें - उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आप http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें। ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।
नेताओं को तथ्यों और सबूतों के साथ ही बयान देने चाहिए- ECI
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 8 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे इन पर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और कहा कि राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव के मामले का ज़िक्र किया, जबकि इस मामले में 2018 में ही कार्रवाई हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और इससे आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने की कोशिश की गई है। आयोग ने साफ किया है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने के लिए नेताओं को तथ्यों और सबूतों के साथ ही बयान देने चाहिए। Rahul Gandhi vote theft | Rahul Gandhi campaign | Election Commission on Rahul Gandhi | EC notice to Rahul Gandhi | bjp targets rahul gandhi