Advertisment

Politics: किरेन रिजिजू ने क्यों कहा- राहुल गांधी नासमझ नहीं

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी नासमझ नहीं हैं, वे देश विरोधी ताकतों के प्रभाव में हैं और सोची समझी साजिश के तहत संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बोल रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
KIREN RIJIJU-2025-09-02

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी नासमझ नहीं हैं। उनकी कार्यशैली बता रही है कि राहुल गांधी देश विरोध ताकतों से मिले हुए हैं और उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे हैं। देश से उनका कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता ने कहा- यही कारण है कि राहुल गांधी लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं को निशाने पर ले रहे हैं। इन संस्थाओं के विश्वास के लिए वे गंभीर खतरे के रूप में सामने आ रहे हैं, यह सब सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने राहुल गांधी के बहाने वामपंथियों को भी निशाने पर लिया।

देश विरोधी ताक‌तों की मंशा पूरी करने का आरोप

किरेन रिजिजू ने कहा- चुनी हुई सरकार को चोर बताना, चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाना और न्यायिक व्यवस्था को कटघरे में लाने का प्रयास करना, यह सब ऐसे नहीं हो रहा है। राहुल गांधी बच्चे नहीं ह‌ै कि उन्हें इन संस्थाओं पर सवाल उठाने का अंजाम न पता हो। उन्हें सब पता है और वह जान बूझकर ऐसे काम कर रहे हैं ताकि देश विरोधी ताकतों की मंशा पूरी की जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा- राहुल गांधी देश की भीतर की देशविरोधी ताकतों के हाथ का खिलौना बन गए हैं।

“लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन काम ऐसे करते हैं”

केंद्रीय मंत्री ने कहा- राहुल गांधी लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन काम ऐसे करते हैं जिससे लोकतंत्र कमजोर हो, चुनी हुई सरकार को चोर कहना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। वे संसद में सत्र नहीं चलने देते, कांग्रेस बार- बार व्यवधान खड़े करती है। संसद के मॉनसून सत्र में यही हुआ। एसआईआर पर जबरदस्ती का हंगामा खड़ा किया गया, जब यह पहली बार नहीं हो रहा है। ये सब बातें बताती है कि राहुल गांधी सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। यह सोचने की गलती न करें कि राहुल गांधी नासमझ है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। 

देशविरोध ताकतों ने इंफ्लूएंस किया हुआ हैः रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहाने पर वामपंथियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने वामपंथियों को देश विरोधी ताकत बताते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी वामपंथियों के प्रभाव में हैं। साथ ही किरेन रिजिजू ने यह भी कहा- देश पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, दुनिया की कोई भी ताकत भारत का विकास के रास्ते से डिगा नहीं सकती। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के ‌नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने देश की विकास दर 7.8 प्रतिशत पहुंचने की बात भी कही।
इनपुटः आईएएनएस
kiren rijiju rahul gandhi
Advertisment
Advertisment