Advertisment

Maharashtra: 20 साल बाद राज-उद्धव ठाकरे एक साथ, 'शिवतीर्थ' में गणपति बप्पा के दर्शन

20 साल बाद राज ठाकरे के घर 'शिवतीर्थ' में उद्धव ठाकरे ने गणपति बप्पा के दर्शन किए। ठाकरे परिवार एक साथ, महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का खास महत्त्व।

author-image
Dhiraj Dhillon
Thackeray Family

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। महाराष्ट्र में गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 'ठाकरे ब्रदर्स' एक बार फिर इकट्ठा हुए। बड़ी बात यह है कि लगभग 20 साल के बाद ऐसा मौका आया है, जब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने साथ मिलकर गणेश उत्सव मनाया। बता दें कि राज ठाकरे के घर पर डेढ़ दिन का गणपति उत्सव होता है। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को फोन करके गणपति के लिए अपने घर आने का न्यौता दिया था। उद्धव ले तुरंत न्यौते को स्वीकार किया और उद्धव ठाकरे बुधवार को राज ठाकरे के आवास पर पहुंच गए। दोनों भाईयों ने मिलकर गणेश उत्सव मनाया तो इस बार राज ठाकरे के घर में मनाया गया गणपति उत्सव और खास हो गया।

Thackeray Brothers

पत्नी और बेटा भी उद्धव के साथ पहुंचे राज के घर

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे व विधायक आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ राज ठाकरे के घर 'शिवतीर्थ' पहुंचे। उद्धव ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के घर पर गणपति बप्पा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। गणेश उत्सव पर ठाकरे परिवार के एक साथ आने से 'शिवतीर्थ' का माहौल बदल गया। पूजा अर्चना के बाद दोनों भाइयों (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) ने साथ में फोटो खिंचवाई। बाद में एक फैमिली फोटो भी खिंचाई गई। 

ठाकरे ब्रदर्स की तीन माह में तीसरी मुलाकात

बता दें कि पिछले तीन महीनों में ठाकरे बंधुओं की यह तीसरी मुलाकात है। हाल के कुछ महीनों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। पिछले कुछ सालों से ठाकरे बंधुओं के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे। मनमुटाव को दूर करते हुए 5 जुलाई को दोनों भाई एक विजय रैली के लिए एक साथ आए। हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले के विरोध में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ दिखे। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले के खिलाफ एक संयुक्त मार्च निकालने वाले थे, लेकिन फैसला रद्द होने के बाद, मार्च की जगह विजय रैली निकाली गई। उसके बाद, 27 जुलाई को राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास 'मातोश्री' गए थे। करीब 20 साल के बाद मौका आया था, जब राज ठाकरे 'मातोश्री' गए थे। 

Raj Thackeray | uddhav Thackeray | Maharashtra 

Maharashtra uddhav Thackeray Raj Thackeray
Advertisment
Advertisment