/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/UUi8iUvnkBl8Kb2AtPPp.jpg)
मिल्कीपुर उपचुनाव Photograph: (YBN)
अयोध्या, वाईबीएन नेटवर्क
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई। वोटिंग के बाद दस प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई है। साल 2022 में इस सीट पर 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान ने इस आंकड़े को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अभी भी लोग बूथों पर अपनी वोटिंग के इंतजार में खड़े हैं। ऐसे में यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। भारी-भरकम मतदान से मिल्कीपुर में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
सपा और भाजपा के बीच मुकाबला
मिल्कीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है। इसके अतिरिक्त आजाद समाज पार्टी के सूरज चौधरी की उम्मीदवारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। भारी मतदान और विभिन्न जातीय समीकरणों के चलते मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम काफी रोचक होने की उम्मीद है। मतगणना आठ फरवरी को होगी। जिसके बाद स्पष्ट होगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।
मिल्कीपुर में वोटरों ने दिखाया उत्साह
इस बार के उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। खासकर, महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us